Suriya New Home: सूर्या ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुन उड़ जएंगे आपके होश
Suriya New Home: साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर सूर्या ने मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Suriya New Home: साउथ सिनेमा के चर्चित और डिमांडिंग एक्टर सूर्या (Suriya) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 'उड़ान' और 'जय भीम' जैसी फिल्म में अपने अभिनय से सूर्या नार्थ बेल्ट के दर्शकों के दिलों पर भी राज करते हैं. बीते दिनों एक्टर कई बार अपनी फैमिली के साथ मुंबई में स्पॉट किया गए. वहीं अब उनके बार-बार मुंबई जाने की वजह का खुलासा हो गया है. एक्टर ने यहां एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें वो अपनी पत्नी ज्योतिका और दोनों बच्चों देव और दीया के साथ रहेंगे.
सूर्या ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट
सूर्या काफी समय से मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे और अब फाइनली यहां उन्होंने अपने सपनों का घर ले लिया है. इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो, सूर्या और ज्योतिका ने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला अपने बच्चों के लिए किया है. ये जोड़ी चाहती है कि उनके बच्चों की पढ़ाई मुंबई में हो और इन्होंने यहां उनका एडमिशन भी करा दिया है.
View this post on Instagram
क्या मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे एक्टर
बता दें, ज्योतिका जल्द ही हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. लंबे समय बाद एक बार फिर से वो अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं जिसे लेकर उनके चाहने वाले खासा उत्साहित हैं. सुनने में तो ये भी आया है कि एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज के लिए मोटी फीस भी चार्ज की है.
गौरतलब है कि लंबे अफेयर के बाद ज्योतिका और सूर्या ने एक-दूसरे संग शादी रचाई थी. फिल्म 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' के सेट दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद से इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं. ज्योतिका जहां मुंबई के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं सूर्या तमिल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या (Suriya) आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में कैमियो करते नजर आए थे. फिलहाल वो निर्देशक सरुथाई शिवा की फिल्म के लिए काम कर रहे हैं. सूर्या 42 पूरी होने के बाद वो Vetri Maaran के Vaadivaasal में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
मां-बहन को लेकर दिए तानों से ऊब गए थे सैफ अली खान? क्यों टूटा अमृता सिंह से रिश्ता