Surya Kiran Death: फिल्म मेकर और बिग बॉस तेलुगु फेम सूर्य किरण का महज 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. सूर्य जॉन्डिस से जूझ रहे थे और सोमवार को बीमारी से लड़ते-लड़ते जिंदगी की जंग हार गए. इस बात की जानकारी उनके स्पोक्सपर्सन ने एक्स पर पोस्ट कर दी है. 


एक्स पर पोस्ट करते हुए पीआरओ सुरेश ने लिखा- 'डायरेक्टर सूर्य किरण का जॉन्डिस के चलते निधन हो गया है. उन्होंने सत्यम, राजू भाई जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. वे बिग बॉस तेलुगु के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं. ओम शांति.' पीआरओ सुरेश ने तेलुगु में भी पोस्ट किया और लिखा, डायरेक्टर सूर्य किरण का बीमारी के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.'






इन फिल्मों में बतौर एक्टर किया काम
सूर्य किरण ना सिर्फ एक फिल्म मेकर और डायरेक्टर रहे हैं, बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया. वे 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कदल मींगल', 'मंगम्मा सबाधम', 'मनीथान', 'स्वयंम क्रूषी' और 'कैदी नम्बर 786' में देखा गया.


इन फिल्मों को किया डायरेक्ट
सूर्य किरण ने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'सत्यम' की थी जो साल 2003 में रिलीज हुई. फिल्म में सुमंत और जेनेलिया देशमुख लीड रोल्स में थे. ये फिल्म काफी हिट रही थी और 150 दिनों से ज्यादा समय तक पर्दे पर रही थी. सत्यम के अलावा सूर्य ने 'ब्रह्मास्त्रम', 'राजू भाई' और 'चैप्टर 6' जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. साल 2020 में वे बिग बॉस तेलुगु के सीजन 4 में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: पर्दे पर एक साथ धमाल मचाएगी बाप-बेटे की जोड़ी, 'लाहौर 1947' में शामिल हुए सनी देओल के बेटे करण देओल, निभाएंगे ये रोल