Tamil Actor Vishal Talks On Corruption: साउथ इंडस्ट्री में एक्टर विशाल (Vishal) अपने दमदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं. एक्टर आखिरी बार फिल्म 'मार्क एंटनी' (Mark Antony) में नजर आए थे. एक्टर की ये फिल्म रविचंद्रन द्वारा निर्देशित एक साइंस फिक्शन टाइम ट्रैवल ड्रामा फिल्म थी. हाल ही में विशाल ने अपने साथ हुए भ्रष्टाचार के बारे में खुलासा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. चलिए जानते हैं एक्टर ने वीडियो में क्या कहा है...


विशाल ने किया फिल्म इंडस्ट्री भ्रष्टाचार का खुलासा


विशाल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए नजर आए. एक्टर ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म 'मार्क एंटनी' को हिंदी में रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी को 6.5 लाख रुपये देने पड़े हैं. क्योंकि इसके लिए उनका  बहुत कुछ दांव पर लगा था और उन्हें फिल्म रिलीज करनी थी.



वीडियो में विशाल ने पीएम मोदी से की ये गुजारिश


विशाल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘ भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है. लेकिन रियल लाइफ में ये गलत है. खासकर सरकारी दफ्तरों में और #CBFC मुंबई कार्यालय में तो और भी ज्यादा गलत है. इसलिए मैं ये मुद्दा महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मेरे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के ध्यान में ला रहा हूं. मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई..इसलिए आपसे आशा करता हूं कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होगी..


विशाल की ये फिल्म 15 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी. जिसमें एक्टर के साथ एसजे सूर्या भी नजर आ रहे हैं. फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है.


ये भी पढ़ें-


कोरियन सीरीज है नया ट्रेंड, OTT पर हिंदी में देखें King the Land फेम एक्टर Lee Jun Ho की ये बेस्ट कोरियन सीरीज