Sanam Shetty On Casting Couch: कास्टिंग काउच एक ऐसा शब्द है जो कि मेल हो या फीमेल दोनों जिंदगी भर का दर्द देता है. फिल्म इंडस्ट्री में वह काम मांगने के लिए जाते हैं, लेकिन उनके साथ होता कुछ और है और कई बार तो ये सितारे खुलकर कुछ बता भी नहीं पाते हैं, काफी वक्त के बाद जब अपने साथ घटी घटना का वह खुलासा करते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.


ऐसा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमिल और मलयालम सिनेमा में भी देखने को मिलता है. हाल ही में एक्ट्रेस सनम शेट्टी ने तमिल और मलयालम सिनेमा के काले सच से पर्दा उठाया है. उनका कहना है कि यहां पर पुरुष भी कास्टिंग काउच के शिकार होते हैं.


यहां आप नो नहीं कह सकते
सनम शेट्टी ने कहा कि मलयालम ही नहीं तमिल इंटस्ट्री में भी महिलाओं की स्थिति बड़ी खराब है और उनको यहां जमकर प्रताड़ित किया जाता है. हिंदुस्तान टाइम्स तमिल से बातचीत में सनम ने कई अहम खुलासे किए हैं.


उन्होंने हाल ही में आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर भी अपनी राय रखी. एक्ट्रेस ने कहा उनको इसके बारे में ज्यादा तो पता नहीं है, लेकिन वह खुले दिल से इसका स्वागत करती हैं. सनम कहती हैं कि तमिल इंडस्ट्री में तो ऐसी घटनाएं आए दिन होती हैं. यहां पर ‘नो’ नहीं कह सकते हैं.






पुरुष भी होते हैं कास्टिंग काउच के शिकार
सनम ने यह भी कहा जो लोग यह कहते हैं कि इस बात को अभी तक उन्होंने क्यों नहीं कहा, ऐसे लोगों को तो पीटने का दिल करता है. अभिनेत्री ने कहा कि वह इसके खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने की कोशिश कर रही हैं.


ऐसा नहीं है कि यहां सिर्फ महिलाएं कास्टिंग काउच की शिकार होती हैं, बल्कि पुरुष भी इसके शिकार होते हैं. ऐसे में फिल्मों में काम मिलने का सिर्फ यही रास्ता नहीं होना चाहिए. 


कौन हैं सनम शेट्टी
सनम का कहना है कि अगर उनके अंदर टैलेंट होगा तो काम खूब मिलेगा. बता दें कि सनम शेट्टी तमिल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. वह एक्ट्रेस और मॉडल दोनों हैं. सनम मिस साउथ इंडिया 2016 भी रह चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के जरिए सनसनी मचाने के लिए जानी जाती हैं.


यह भी पढ़ें: जब ठंड से बचने के लिए अनिल कपूर ने पिला दी थी अपनी हीरोइन को शराब, फिर शूटिंग पर जो हुआ जानकर नहीं होगा यकीन