Tamil TV Actor Pawan Death: तमिल एक्टर पवन का कार्डियक अरेस्ट से निधन, 25 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Tamil TV Actor Pawan Death: तमिल और हिंदी के कई सीरियल में काम कर चुके 25 साल के टीवी एक्टर पवन का निधन हो गया है. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
Tamil TV Actor Pawan Death: हाल के दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कार्डियक अरेस्ट की वजह से कई मौतें हुई हैं. दिल का दौरा पड़ने से जान गंवाने वालों में पॉपुलर कन्नड़ स्टार पुनीथ राजकुमार भी शामिल थे. उनके निधन की खबर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. वहीं अब एक और यंग एक्टर की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदी और तमिल टीवी एक्टर पवन सिंह का महज 25 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से शुक्रवार, 18 अगस्त को निधन हो गया. पवन की मौत उनके मुंबई स्थित घर में हुई है
पवन कर्नाटक के रहने वाले थे
पवन कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे. कथित तौर पर, पवन का शव मुंबई से उनके पैतृक स्थान मांड्या लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाएगा. कर्नाटक से होने के बावजूद वह काम के सिलसिले में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे. वह हिंदी और तमिल के कई सीरियल्स में काम कर चुके थे. वहीं पवन की अचानक मौत से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है. हालांकि अभी तक एक्टर की मौत की डिटेल्स को लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है, सिवाय इस फैक्ट के कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
तमाम नेताओं ने पवन की मौत पर शौक व्यक्त किया
मांड्या विधायक एचटी मंजू, पूर्व विधायक केबी चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री केसी नारायण गौड़ा, पूर्व विधायक बी प्रकाश, टीएपीसीएमएस के अध्यक्ष बीएल देवराजू, कांग्रेस नेता बुकानाकेरे विजया रामेगौड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बी नागेंद्र कुमार, जेडीएस नेता अक्कीहेब्बालू रघु, युवा जनता दल के राज्य महासचिव कुरुबाहल्ली नागेश और कई अन्य लोगों ने पवन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि कुछ जिन पहले ही एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा था.
ये भी पढ़ें:- क्या सुपरस्टार बनकर भी पिता अमिताभ बच्चन से डांट खाते हैं अभिषेक बच्चन ? एक्टर बोले - ‘कितना भी बड़ा बन जाऊं...’