Allu Ramesh Death: तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश का कार्डियक अरेस्ट से निधन, 52 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Allu Ramesh Death: पॉपुलर तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का उनके होमटाउन विशाखापट्टनम में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया.
Allu Ramesh Passed Away: तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 52 साल के थे, अल्लू रमेश के निधन की खबर से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्टर के अचानक निधन पर दुख जाहिर किया है. वहीं तेलुगु फिल्म मेकर आनंद रवि ने जानकारी दी है कि एक्टर अपनी मौत के समय अपने होमाटाउन विशाखापट्टनम में थे. दिवंगत एक्टर की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
आनंद रवि ने तस्वीर शेयर कर अल्लू रमेश की मौत की खबर दी है
फिल्म मेकर ने दिवंगत एक्टर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “पहले दिन से ही आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं. मैं अभी भी अपने दिलो-दिमाग में आपकी आवाज सुन सकता हूं. रमेश गरु, आपके निधन को डायजेस्ट नहीं पा रहे हैं. आपने मेरे जैसे कई दिलों को छुआ है. मिस यू ओम शांति.”
अल्लू रमेश ने कई फिल्मों में कॉमिक रोल कर तारीफ बटोरी
विजाग के रहने वाले अल्लू रमेश ने थिएटर क्षेत्र के माध्यम से फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था. अल्लू रमेश अपने कई कॉमिक रोल के लिए फेमस थे .उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ‘चिरुजल्लू’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘टोलू बोम्मलता’, ‘मथुरा वाइन’, ‘वीधी’, ‘ब्लेड’ ‘बाबजी और नेपोलियन’ जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय किया. वह आखिरी बार 2022 में आई फिल्म ‘अनुकोनी प्रयाणम’ में नजर आए थे. उन्हें ‘मां विदकुलु’ सीरीज में लीड एक्ट्रेस के पिता के रोल निभाने के लिए भी काफी तारीफ मिल रही थीं.अल्लू रमेश की दमदार एक्टिंग स्किल और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर स्टार बना दिया था. 'नेपोलियन' और 'थोलूबोम्मलता' जैसी फिल्मों ने उन्हें सराहना और पहचान दिलाई.
यह भी पढ़ें- जब Ranbir Kapoor ने Ileana D Cruz की 'कमर' को लेकर कर दिया ऐसा कमेंट, एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया था रिएक्