मोहन बाबू की अब कैसी है तबीयत? बेटे से संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद हुए थे हॉस्पिटलाइज
Mohan Babu Health Update: तेलुगू एक्टर मोहन बाबू की तबीयत 10 दिसंबर को खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब डॉक्टर ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है.
Mohan Babu Hospitalized: तेलुगू एक्टर मोहन बाबू इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल चल रही है. मोहन बाबू और उनकी फैमिली के बीच विवाद चल रहा है जो अब पब्लिकली आ चुका है. मोहन बाबू और उनका बेटा मांचू मनोज एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इन सभी के बीच मोहन बाबू की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसी है अब तबीयत
मोहन बाबू को कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों ने एक्टर की हालत के बारे में हेल्थ अपडेट जारी किया है. चेयरमैन डॉ. गुरु एन. रेड्डी ने बताया कि मोहन बाबू को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बाद 10 दिसंबर की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. रेड्डी ने बताया, 'उन्हें हाई ब्लडप्रेशर था और तेज दर्द की शिकायत थी. उन्हें गर्दन और पैर में तेज दर्द हो रहा है
बेटे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मोहन बाबू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके छोटे बेटे एम मनोज और बहू ने जलपल्ली इलाके में उनके घर पर जबरन और बल प्रयोग कर कब्जा करने की योजना बनाई है. यह शिकायत उन्होंने सोमवार को दर्ज कराई. एम मनोज ने भी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 10 अज्ञात लोग रविवार को उनके घर में घुसे थे और जब उन्होंने इन लोगों को देखा तो इन अज्ञात जनों ने भागने की कोशिश की. मनोज भी एक अभिनेता हैं.
10 दिसंबर को तनाव तब चरम पर पहुंच गया जब मनोज को घर में घुसने से मना कर दिया गया और वह अपने साथियों के साथ जबरन घर में घुस गया। उसने दावा किया कि उसके बच्चे अंदर हैं. हंगामे के दौरान मोहन बाबू ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया, जिससे पत्रकार की हड्डी टूट गई.