'रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात
तेलुगू एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से जब यह पूछा गया कि उन्होंने कितने लोगों को किस किया है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इसकी गिनती नहीं की है, ये काफी बार हो चुका है.
!['रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात Telugu Actor Naga Chaitanya statement about staying friends with his exes 'रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/4c583f1c3f3d5a1831f6348c1abd26df1683048256573706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Naga Chaitanya News: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) सोभिता धुलिपाला के साथ अपने कथित रिलेशनशिप के लिए चर्चा में रहते हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया, जिसके बाद फैंस को यह यकीन हो गया है कि वो दोनों डेटिंग कर रहे हैं. एक चैट शो के दौरान नागा चैतन्य ने पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानकारी दी. इसके साथ ही नागा ने बिना किसी का नाम लिए ही अपने रोमांटिक रिश्ते के बारे में भी बताया. इसके अलावा जब एक्टर से किस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने
एक्टर नागा चैतन्य ने बताया कि मुझे किसी रिश्ते के टूटने के बाद दोबारा दोस्त बनने का कांसेप्ट समझ नहीं आता. एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि जब मेरी एक्स ने रिश्ते के बाद मुझसे दोस्त बनने के लिए कहा था, तो मैंने साफ मना कर दिया था. मुझे रिश्तों में इस तरह की चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब किसी रिश्ते से सेपरेशन होता है, तो वह दोस्ती के लिए नहीं कहते हैं, उन्हें ये काफी इरिटेट करता है इसलिए वो इस कांसेप्ट को नहीं मानते हैं.
किस को लेकर कही ये बात
एक इंटरव्यू के दौरान, नागा चैतन्य से जब यह पूछा गया कि उन्होंने कितने लोगों को किस किया है. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने इसकी गिनती नहीं की है, ये काफी बार हो चुका है. बता दें कि कुछ वीक पहले नागा चैतन्य और सोभिता की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जहां चैतन्य शोभिता के साथ पोज देते नजर आए थे, वहीं शोभिता उनके पीछे एक टेबल पर बैठी हुई थीं. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और चैतन्य ने साल 2017 के अक्टूबर में शादी की थी. इसके अलावा इस कपल ने साल 2021 में अलग होने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)