Telugu Music Composer Raj Death: राज-कोटी जोड़ी के पॉपुलर तेलुगु म्यूजिक कंपोजर थोटकुरा सोमराजू उर्फ ​​राज का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वह बाथरूम में गिर गए थे और सदमे के कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. उनके आकस्मिक निधन से तेलुगु इंडस्ट्री में शोक में डूब गई है. सोमवार को राज का अंतिम संस्कार किया जाएगा.  वह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियां छोड़ गए हैं.


चिरंजीवी ने ट्वीट कर राज के निधन पर जताया शोक
राज के दुखद निधन पर साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी ने भी दुख जाहिर किया है. एक्टर ने तेलुगु में ट्विटर पर एक नोट में लिखा है, "यह जानकर झटका लगा कि पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी राज-कोटी के 'राज'  नहीं रहे. राज बहुत टैलेंटेड थे.उन्होंने मेरे करियर के शुरुआती दौर में मेरी फिल्मों के लिए कई शानदार फेमस सॉन्ग देकर मेरी फिल्मों की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. इसने मुझे दर्शकों के और करीब ला दिया. राज का असामयिक निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके सभी फैंस और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”


 






साई राजेश ने भी राज ने निधन पर ट्वीट कर दुख जाहिर किया
राज-कोटी की जोड़ी ने चिरंजीवी स्टारर जैसे ‘कैदी 786’ और ‘मुत्ता मेस्त्री’ के लिए मेयूजिक तैयार किया था।.कई अन्य हस्तियों ने भी ट्विटर पर अपना शोक व्यक्त किया है. निर्देशक साई राजेश ने लिखा, “म्यूजिक डायरेक्टर राज सर अब नहीं रहे. यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है. मुझे राज-कोटि कॉम्बिनेशन बहुत पसंद है. मैंने बेबी मूवी के लिए उस कॉम्बिनेशन को वापस लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. यहां तक ​​कि राज सर भी इसके लिए सहमत हो गए थे...उनका लास्ट अटैंड किया गया फंक्शन बेबी का दूसरा गाना लॉन्च था...जो उन्होंने दिया.”  


 






कंपोजर कोटि के साथ 1982 में राज ने की थी शुरुआत
बता दें कि राज ने म्यूजिक कंपोजर कोटि के साथ हाथ मिलाया था और दोनों ने 1982 में तेलुगू फिल्म प्रलय गर्जाना से अपनी शुरुआत की थी. 13 साल के लंबे समय में दोनों ने करीब 300 फिल्मों में साथ काम किया. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में यमुदिकी मोगुडु (1988), जयम्मू निश्चयमू रा (1989), कैदी नंबर 786 (1988), बावा बमरिदी (1993), मुता मेस्त्री (1993) और हैलो ब्रदर (1994) शामिल हैं.


1995 में क्रिएटिव मतभेदों के बाद दोनों अलग हो गए थे. राज ने कुछ फिल्मों के लिए इंडीविजुअली भी कंपोज किया और उनमें से सबसे पॉपुलर नागार्जुन स्टारर सिसिंद्री (1995) थी.


ये भी पढ़ें: -Anurag Kashyap ने साउथ के इस सुपरस्टार के लिए लिखी थी Kennedy, बोले- 'उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया'