Ritika Singh Photos: शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुईं रजनीकांत की को स्टार, रितिका सिंह ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसा है हाल
Ritika Singh Injury: फिल्म ‘थलाइवर 170’ में रजनीकांत के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस रितिका सिंह हाल ही में शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी चोट की तस्वीर अब फैंस के साथ भी शेयर की हैं.
![Ritika Singh Photos: शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुईं रजनीकांत की को स्टार, रितिका सिंह ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसा है हाल Thalaivar 170 Rajinikanth costar Ritika Singh got injured during shooting actress shared pictures on instagram Ritika Singh Photos: शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुईं रजनीकांत की को स्टार, रितिका सिंह ने तस्वीरें शेयर कर बताया कैसा है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/e229d9cf0d621f7d970f502188795a721701703740452276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thalaivar 170: साउथ इंडस्ट्री के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘थलाइवर 170’ (Thalaivar 170) की एक्ट्रेस रितिका सिंह (Ritika Singh) के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं. दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद रितिका ने ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सभी को दी है.
शूटिंग के दौरान घायल हुईं रितिका सिंह
दरअसल इन दिनों रितिका सिंह रजनीकांत के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही है. इसी दौरान एक्ट्रेस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में रितिका कहती हुई नजर आ रही हैं कि,‘काफी परेशान हूं. वो मुझसे कहते रहे, सावधान रहो, वहां शीशा है. चेतावनी दी लेकिन कभी-कभी गति को नियंत्रित नहीं कर सकते, है ना? मुझे लगता है कि मेरा बैलेंस बिगड़ गया था.”
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
वीडियो में एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, ‘मुझे ये चोट शूटिंग के दौरान लगी है. हालांकि अभी कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि बाद में दर्द होगा, क्योंकि घाव काफी गहरा है. लेकिन उम्मीद करती हूं कि जल्दी ठीक हो जाऊं..ताकि फिर से शूटिंग कर सकूं...’
तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखी ये बात
वहीं वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने अपनी चोट की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें उनके हाथ पर गंभीर चोटें लगी हुई दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रितिका ने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मेरी किसी वेयरवोल्फ से लड़ाई हो गई है.’
‘थलाइवर 170’ में नजर आएंगे ये सितारे
बात करें फिल्म ‘थलाइवर 170’ की तो इसमें रजनीकांत मेन लीड में हैं. फिल्म में रितिका के अलावा अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और दुशारा विजयन अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)