Mani Ratnam की Ponniyin Selvan को रिजेक्ट कर चुके हैं Thalapathy Vijay-Mahesh Babu, जाने कौन सा रोल हुआ था ऑफर
Mani Ratnam Ponniyin Selvan: मणिरत्नम ने 'पोन्नियिन सेलवन' की तैयारी के दौरान साउथ सिनेमा के कई बड़े सितारों को इस फिल्म का ऑफर दिया था, हालांकि उनके साथ बात कुछ बन नहीं पाई थी.
Mani Ratnam Ponniyin Selvan: मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) दक्षिण की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म निर्माता ने इस पर लंबे समय तक काम करने के बाद फिल्म को रिलीज किया. रजनीकांत, एमजीआर, कमल हासन भी इस फिल्म का हिस्सा होते अगर मेकर्स और उनके बीच बात बन जाती. इतना ही नहीं महेश बाबू (Mahesh Babu) और थलपति विजय (Thalapathy Vijay) को भी मणिरत्नम ने इस फिल्म का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
आखिर क्यों महेश बाबू और थलपति विजय ने पीएस 1 किया रिजेक्ट
जी हां, वाना कबीले के अनाथ राजकुमार वल्लवरायन वंथियाथेवन के रोल और अरुणमोझी वर्मन उर्फ राजा चोल की भूमिका के लिए मणिरत्नम की पहली पसंद थलपति विजय और महेश बाबू थे. अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्तता के चलते इन सितारों ने फिल्म के लिए हामी नहीं भरी. इसके बाद कार्थी और जयम रवि को ये रोल ऑफर हुआ और उन्होंने फिल्म में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.
एक इंटरव्यू के दौरान लेखक जयमोहन ने खुलासा किया कि फिल्म की शुरुआती कास्टिंग के दौरान थलपति विजय और महेश बाबू को ऑफर किया गया था, लेकिन अभिनेता इन भूमिकाओं के लिए तैयार नहीं हुए, जिसके बाद टीम ने कार्थी और जयम रवि पर फाइनल मुहर लगाई.
पीएस 2 की तैयारी में जुटी टीम
इस बीच, ब्लॉकबस्टर 'पोन्नियिन सेलवन' के बाद दूसरे भाग 'पोन्नियिन सेलवन' 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 28 अप्रैल ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. 'पीएस 2' की पूरी टीम चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली इन सभी जगहों पर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है. टीम दूसरी किस्त को 'पोन्नियिन सेलवन' की तरह शानदार सफलता दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ दर्शकों का भरपूर ध्यान खींचा था.
'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan), कल्कि कृष्णमूर्ति के उन्हीं के लोकप्रिय उपन्यास का ट्रांसफॉर्मेशन है. कार्थी और जयम रवि के अलावा, फिल्म में चियान विक्रम हैं राजकुमार आदित्य करिकालन के रोल में नजर आ रहे हैं, राजकुमारी कुंदावई देवी की भूमिका में त्रिशा कृष्णन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक विरोधी नंदिनी और ओमानी रानी का डबल रोल प्ले किया है. इनके अलावा, सरथकुमार, प्रभु, लाल, किशोर, अश्विन काकुमानु, और ऐश्वर्या लिक्ष्मी जैसे कलाकार फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
इनके साथ रहा है Ileana D'Cruz का रिश्ता, शादी से पहले एक्ट्रेस बनने वाली हैं मां