Thalapathy Vijay On CAA: साउथ स्टार थलापति विजय एक्टिंग के साथ-साथ अब राजनीति की दुनिया में भी सक्रिए हैं. हाल ही में उन्होंने खुद की एक नई पार्टी 'तमिलागा वेट्री कड़गम' (टीवीके) बनाकर राजनीति में एंट्री ली है.
वहीं अब एंट्री लेते ही सुपरस्टार ने क्रेंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. सुपरस्टार ने सीएए का विरोध किया है. जी हां, थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को बकवास बताया है. इतना ही नहीं, तमिल एक्टर ने इस कानून को अपने राज्य में लागू ना करने का भी अनुरोध किया है.
थलपति विजय ने सीएए का किया जमकर विरोध
विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना बयान जा किया है, जहां उन्होंने कहा है कि 'ऐसे माहौल में जहां देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं, भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून को लागू करना स्वीकार्य नहीं है.'
सरकार से किया अनुरोध
इसके साथ ही थलापति विजय ने अपने राज्य की सरकार से अनुरोध किया है कि वह इसे को किसी भी कीमत पर तमिलनाडु में लागू ना करें. वहीं एक्टर के इस पोस्ट कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
सीएए का हो रहा है विरोध
वहीं भारत की मौजूदा सरकार द्वारा लाए गये इस कानून का कई लोग विरोध कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसपर आपत्ती जताई है. एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी ने इसे सरकार का चुनावी स्टंट बताया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि 'यह बंटवारे की राजनीति है.'
इस फिल्म में मचाएंगे धमाल
विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल उनकी फिल्म लियो आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वही फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में दिखे थे. वहीं लियो के बाद अब विजय अपनी अगली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में में धमाल मचाने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर सामने आया है, जिससे एक बात साफ है कि ये एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है.