Thalapathy 69 Fees: थलापति विजय बने हाईएस्ट पेड इंडियन एक्टर, शाहरुख-रजनीकांत आसपास भी नहीं
Thalapathy Vijay Fees: थलापति विजय ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उनकी आखिरी फिल्म 'थलापति 69' होगी, जिसके लिए उन्होंने भारी-भरकम फीस वसूलकर खुद का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
Thalapathy Vijay Fees: साउथ एक्टर थलापति विजय ने फिर से नया मुकाम हासिल किया है. उनकी आने वाली फिल्म 'थलापति 69' (Thalapathy 69) के लिए उन्होंने भारी भरकम फीस वसूली है. इस फिल्म के लिए उन्हें जितनी फीस दी जा रही है, इससे पहले किसी इंडियन एक्टर को इतनी फीस नहीं मिली.
कितनी फीस वसूली है थलापति विजय ने
फिल्मीबीट के मुताबिक, थलापति विजय ने 'थलापति 69' के लिए 275 करोड़ की फीस ली है. थलापति विजय की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. सैक्निल्क के मुताबिक, साल 2023 में आई 'लियो' ने वर्ल्डवाइड 605 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इसके अलावा, उनकी हाल में आई 'GOAT' थिएटर्स में चल रही है.
View this post on Instagram
थलापति ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
बता दें कि हाल में ही रिलीज हुई फिल्म 'GOAT' के लिए 200 करोड़ रुपये वसूले थे. इसके बाद वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे. अब उनकी आगामी फिल्म में इससे भी 75 करोड़ ज्यादा की फीस चार्ज कर उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
ऐसा करके थलापति शाहरुख खान और रजनीकांत जैसे एक्टर्स को भी मात दे चुके हैं. बता दें कि शाहरुख खान एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ तो रजनीकांत 150 से 200 करोड़ चार्ज करते हैं.
'थलापति 69' आखिरी फिल्म होगी विजय की
हाल में ही विजय ने ऐलान किया है कि इस फिल्म के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लेंगे. उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक वीडियो जारी कर उनके संन्यास की घोषणा की गई है. इस वीडियो में विजय की जर्नी दिखाई गई है. बता दें कि 'थलापति 69' के साथ विजय डायरेक्टर एच विनोद के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
विजय ने क्यों लिया संन्यास का फैसला?
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय अब अपने राजनीतिक करियर पर भी ध्यान देना चाहते हैं. बता दें कि एक्टर ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ‘तमिझागा वेत्री कझगम’ नाम से खुद की पार्टी बनाई थी. हाल में ही उन्होंने पार्टी का झंडा भी लॉन्च किया था. थलापति की पार्टी 2026 विधानसभा चुनावों में भी हिस्सा लेगी.
View this post on Instagram
कैसा है थलापति विजय की 'GOAT' का बॉक्स ऑफिस पर हाल?
विजय की 'GOAT' ने बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है. फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते ही हुए हैं. देखना ये दिलचस्प होगा कि करीब 400 करोड़ के बजट पर बनाई गई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे अपनी स्पीड बनाए रखती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: OTT पर देखें धोखा और फरेब पर बनी ये 7 फिल्में, प्यार करने की नहीं होगी हिम्मत!