Thalapathy Vijay Fees: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री के ए लिस्टर्स स्टार्स में से एक हैं. थलापति विजय एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस लेते हैं. हालांकि, उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं. हाल ही में खबरें आईं कि थलापति विजय अब एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है.


एक फिल्म से 200 करोड़ रुपये कमा रहे थलापति विजय?


थलापति विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड सितारों मे शुमार हैं. कुछ दिनों पहले ट्विटर पर किसी ने एक पोस्ट शेयर किया कि अब थलापति विजय एक फिल्म साइन करने के लिए 200 करोड़ बतौर फीस ले रहे हैं.


थलापति विजय की फीस को लेकर सामने आई सच्चाई


IndiaToday.in को थलापति विजय के एक करीबी सोर्स ने बताया कि, 'विजय देश के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. हालांकि, वह एक फिल्म से 200 करोड़ रुपये नहीं कमाते हैं. वह प्रति फिल्म 125 करोड़ चार्ज करते हैं. वारिसु की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दी थी.' 


विजय पर रिस्क लेने के लिए तैयार हैं प्रोड्यूसर्स 


सोर्स ने आगे बताया कि, 'उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंसेस और डिजिटल-सैटेलाइट राइट्स को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर्स विजय को कास्ट करने के लिए बड़ी फीस देने को तैयार हैं. फिल्म की कहानी चाहे जो भी हो, वह सक्सेस की गारंटी दे सकते हैं. यही वजह है कि फिल्ममेकर्स रिस्क लेने के लिए तैयार रहते हैं. 


थलापति विजय की 'लियो' इस दिन होगी रिलीज


थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह वरिसु फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अब थलापति विजय बहुत जल्द लोकेश कनगराज की फिल्म लियो में दिखेंगे. संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये मूवी 19 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-फ्लॉप फिल्मों के बाद भी कम नहीं हुआ Akshay Kumar का स्टारडम, बैक-टू-बैक रिलीज होंगी एक्टर की ये मूवीज़