CBSE बोर्ड के रिजल्ट के बीच थलापति विजय की मार्कशीट हुई वायरल, जानें -10वीं में एक्टर को मिले थे कितने मार्क्स
Thalapathy Vijay Marksheet Viral: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस हो गया है. इस बीच एक्टर विजय थलापति का भी 10वीं का रिजल्ट वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं एक्टर के कितने मार्क्स आए थे.
Thalapathy Vijay Marksheet Viral: पैन इंडिया स्टार विजय थलापति अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. साउथ के साथ ही एक्टर को हिंदी ऑडियंस भी खूब पसंद करती है. पिछले साल एक्टर की फिल्म लियो ने हर तरफ धमाल मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो गर्दा ही उड़ा दिया था. विजय अपने फैंस और खासतौर पर बच्चों को काफी प्यार करते हैं. इस वक्त 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस हुआ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टर के बोर्ड एग्जाम की भी चर्चा होने लगी है.
दरअसल थलापति विजय ने पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाले बच्चों की तरीफ की थी. वहीं इस बार बच्चों की तरीफ करने से पहले ही एक्टर का बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट चर्चा में आ गया है. फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एक्टर ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम में कितने मार्क हासिल किए थे.
10वीं में कितने मार्क्स लाए थे विजय थलापति
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय ने चेन्नई के विरुगमबक्कम में एक फेमसस मैट्रिकुलेशन स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. स्कूल के दिनों में विजय एक एवरेज स्टूडेंट हुआ करते थे. एक्टर के 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार विजय ने अपने बोर्ड एग्जाम में 1100 में से 711 नबंर हासिल किए थे.
View this post on Instagram
इस सब्जेक्ट में किया था टॉप
जी हां, इतना ही नहीं विजय ने 10वीं के एग्जाम में तमिल में टॉप किया था. इस सब्जेट में एक्टर के 200 में से 155 नंबर आए थे. वहीं परसेंटेज की बात करें तो एक्टर ने 10वीं क्लास में 65% स्कोर किया था. इससे ये पता चलता है कि एक्टर ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल रहे हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगे विजय थलापति
विजय थलापति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म GOAT में नजर आएंगे. इस फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को डायरेक्टर वेंकट प्रभु डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा एक्टर के पास टाइम ट्रैवल फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग विजय जल्द ही खत्म करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: 'मेट्रो इन दिनों' के सेट से लीक हुआ Ali Fazal और Fatima Sana का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म