GOAT First Day Advance Booking Collection: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. विजय की ये मच अवेटेड फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. मेकर्स और विजय को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. बता दें कि GOAT विजय की सेकंड लास्ट फिल्म है.


थलापति विजय की इस फिल्म को भारी भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. GOAT ने एडवांस बुकिंग में अपना दम खम दिखा दिया है. वहीं अब माना जा रहा है कि GOAT पहले ही दिन वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.


एडवांस बुकिंग से कमाए 50 करोड़ रुपये, सुबह 4 बजे शुरु होंगे शो






डायरेक्टर वेंकट प्रभु और थलापति विजय की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए है. 'गॉट' ने बड़े पर्दे पर आने से पहले वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि फिल्म के शो केरल और कर्नाटक में सुबह 4 बजे से ही शुरु हो जाएंगे.


ओपनिंग डे पर हो सकता है 100 करोड़ रुपये कलेक्शन


एडवांस बुकिंग में फिल्म के धमाल मचाने के चलते ओपनिंग डे पर फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो विजय की फिल्म अजित कुमार की विदा मुयार्ची, सूर्या की कंगुवा और रजनीकांत की वेट्टैयन इन अपकमिंग फिल्मो के लिए भी राहें आसान कर देगी.


हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है GOAT 






GOAT का इंतजार कर रहे हिंदी बेल्ट के दर्शकों को बड़ा झटका लग सकता है. फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बताया है कि, 'नेशनल चेन्स में कोई हिंदी रिलीज नहीं होगी. थलापति विजय की GOAT का हिंदी वर्जन नॉर्थ इंडिया में PVR, INOX और सिनेपोलिस जैसी नेशनल चेन्स में रिलीज नहीं हो रहा है.'


400 करोड़ है GOAT का बजट, विजय ने वसूले 200 करोड़


वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई फिल्म में विजय के अलावा प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी, वैभव और योगी बाबू भी देखने को मिलेंगे. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए विजय ने 200 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.


यह भी पढ़ें: 'स्त्री 2' के बाद Thamba से बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे अमर कौशिक, जानें कब शुरू होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म की शूटिंग