Leo: तेलुगु वर्जन में भी 'लियो' की रिलीज में नहीं होगी देरी, तय तारीख पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी Thalapathy Vijay की फिल्म
Leo: लियो का तेलुगु वर्जन भी अब तय तारीख यानी 19 अक्टूबर को ही रिलीज होगा. मेकर ने इसे कंफर्म किया है. पहले हैदराबाद कोर्ट द्वारा इसकी रिलीज पर रोक लगाए जाने की खबरें आ रही थीं.
Leo Release: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज पर हैदराबाद की सिविल कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक रोक लगा दी है. वहीं अब इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल फिल्म की रिलीज डेट में देरी नहीं होगी और यह 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. मेकर्स ने खुद इस बात को कंफर्म किया है.
19 अक्टूबर को ही रिलीज होगी थलापति विजय की ‘लियो’
निर्माता एस नागा वामसी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंफर्म किया कि ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर ने ये कंफर्मेशन हैदराबाद में सिटी सिविल कोर्ट द्वारा लियो की स्क्रीनिंग पर 20 अक्टूबर तक रोक लगाने के एक दिन बाद दी है. नागा वामसी के पास आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स हैं.
नागा वामसी ने मीडिया को बताया, “आज दोपहर के समय थोड़ी सी गलतफहमी हो गई, जब एक शख्स हमसे कॉन्टेक्ट करने के बजाय कोर्ट में पहुंच गया. उन्होंने दावा किया कि ‘लियो’ टाइटल पहले से ही विजयवाड़ा में कहीं रजिस्टर्ड था. हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे आराम से सॉल्व किया जा रहा है.'
म्यूचुअली सुलझा लिया गया है मामला
आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट को कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा, “ टाइटल रजिस्टर्ड कर लिया गया है और फिल्म को सेंसर भी कर दिया गया है. हम इस इश्यू को म्यूचुअली सुलझाने के लिए अग्री हुए हैं क्योंकि जिस शख्स ने इसे रजिस्ट्रेशन किया है उसे नुकसान नहीं होना चाहिए और फिल्म निर्धारित समय के अनुसार सिनेमाघरों में आनी चाहिए. इसलिए,’लियो’ के तेलुगु वर्जन की रिलीज़ में कोई और बाधा नहीं होगी."
‘लियो’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है
बता दें कि ‘लियो’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन हैं ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्माण ललित कुमार और जगदीश पलानीसामी ने किया है और इसमें अर्जुन, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, प्रिया आनंद, बाबू एंटनी और जॉर्ज मैरीन भी हैं.
ये भी पढ़ें: -Kundara Johny Death: मलयालम के बेहद फेमस एक्टर कुंद्रा जॉनी का निधन, 71 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत