(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिलीज से पहले Thalapathy Vijay की 'Leo' ने की बंपर कमाई, ब्लॉकबस्टर की ओर फिल्म ने बढ़ाया पहला कदम
Leo Pre Release Box Office Business: थलपति विज की फिल्म 'लियो' ने अभी से बज क्रिएट कर दिया है. विक्रम की सफलता के बाद निर्देशक लोकेश कनगराज की ये अगली फिल्म है.
Leo Pre Release Box Office Business: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशक लोकेश कनगराज कर रहे हैं. निर्देशक की फिल्में 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' शानदार हिट साबित हुई हैं और अब वो 'विक्रम' की सफलता के बाद 'लियो' पर काम कर रहे हैं. थलपति विजय और लोकेश कनगराज इससे पहले 'मास्टर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म साथ में दे चुके हैं. कुल मिलाकर इन सभी वजहों से 'लियो' को लेकर बज बना हुआ है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 400 करोड़ रुपये का प्री-रिलीज बिजनेस कर लिया है.
रिलीज से पहले लियो ने की मोटी कमाई
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ये रकम सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक और थियेट्रिकल राइट्स बेचकर कमाए हैं.
थलपति और लोकेश कनगराज की जोड़ी करेगी धमाल
सूत्रों की माने को 'लियो' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 120 करोड़ रुपये में बेच दिए गए हैं, जिसमें तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं के राइट्स शामिल हैं. सैटेलाइट राइट्स सन टीवी को 70 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. वहीं, फिल्म के म्यूजिक राइट्स 18 करोड़ रुपये में बिके हैं. हिंदी सैटेलाइट राइट्स के लिए सैट मैक्स और गोल्डमाइन्स के बीच जंग छिड़ी है, जो कुछ दिनों में कंफर्म हो जाएगी. हिंदी सैटेलाइट राइट्स की प्राइस रेंज करीब 30 करोड़ रुपये के करीब है.
'लियो' के नॉन थियेट्रिकल राइट्स करीब 240 करोड़ रुपये में बिके हैं. वहीं, फिल्म ने थियेट्रिकल राइट्स से करीब 175 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये ग्लोबल स्तर पर बेचे गए फिल्म के थियेट्रिकल राइट्स से हासिल हुई रकम है. सूत्र की माने तो, फिल्म के ओवरसीज राइट्स की मांग करीब 50 करोड़ रुपये है. जबकि, तमिलनाडु में फिल्म के राइट्स की रकम 75 करोड़ रुपये है. केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से करीब 35 करोड़ रुपये की मांग आ रही है. बाकी भारत के अन्य इलाकों से 15 करोड़ रुपये की मांग है. इस तरह से फिल्म ने फिलहाल रिलीज से पहले 400 करोड़ रुपये की कमाई कर अभी से इतिहास रच दिया है.
'लियो' (Leo) में थलपति विजय के अलावा संजय दत्त फिल्म भी नजर आने वाले हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस फिल्म तो लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये पैन इंडिया फिल्म क्या रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती है.
ये भी पढ़ें:
आधी रात Alia के लिए फोटोग्राफर बने Ranbir Kapoor, एक्ट्रेस ने हसबैंड को खास अंदाज में कहा थैंक्यू