Thalapathy Vijay's Leo: थलापति विजय की 'लियो' की शूटिंग जल्द खत्म होने वाली है. फिलहाल फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस करने की खबरों में छाई हुई है. लोकेश कंगराज की यह फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी और फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के अपडेट शेयर कर रहे हैं.
विजय हाल ही में आंध्र प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करते हुए स्पॉट हुए थे. वहां फैंस ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए भीड़ लगा दी थी. इन सब के बीच फिल्म ट्रेड लियो के राइट्स और उसकी फीस के बारे में बात कर रहे हैं.
220 करोड़ में बिके डिजिटल और म्यूजिक राइट्स
indiatoday.in ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लियो के डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स इसके थिएरेटिकल राइट्स पर फोकस कर रहे हैं. पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म के कन्नड़ वर्जन के राइट्स 15 करोड़ रुपए और तेलुगू वर्जन के राइट्स 25 करोड़ रुपए में बेचे हैं.
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की वारिसु की थिएरेटिकल राइट्स आंध्र प्रदेश में 18 करोड़ रुपए में बेचे गए थे. चूंकि लियो ज्यादा बड़ी फिल्म है इसलिए इसके लिए मेकर्स 25 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. वहीं, कर्नाटक में वारिसु के राइट्स 8 करोड़ में बिके थे तो लियो के वहां 12 करोड़ रुपए में बिकने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में लियो के प्रोड्यूसर्स सेवन स्क्रीन स्टूडियो खुद फिल्म रिलीज करेंगे. वारिसु को तमिलनाडु में 70 करोड़ रुपए में बेचा गया था तो हो सकता है लियो आसानी से 100 करोड़ रुपए तक चली जाए.
रिलीज के पहले ही कमाए इतने
विदेशों में फिल्म के राइट्स 50 करोड़ रुपए में बेचे जा सकते हैं. ऐसे में लियो अपनी रिलीज से पहले आसानी से 422 करोड़ रुपए कमा सकती है. फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. अगर यह बजट सही है तो लियो आसानी से मुनाफा कमा सकती है.
यह भी पढ़ें: