Thalapathy Vijay Net Worth: थलापति विजय साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और आज हर जगह छाए हुए हैं. थलापति विजय के सामने बॉलीवुड एक्टर्स भी पानी भरते हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली बार बतौर लीड एक्टर काम किया था और तब से वो सुपरस्टार बने हुए हैं. थलापति विजय को इंडस्ट्री में दो दशकों से ज्यादा का समय हो गया है और वो इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स की लिस्ट आई है. जिसमें थलापति विजय दूसरे नंबर पर हैं. आइए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.


फॉर्च्यू इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें सबसे शाहरुख खान ने  फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए सबसे ज्यादा टैक्स भरा है. उन्होंने 92 करोड़ रुपये टैक्स दिया है. वहीं दूसरे नंबर पर थलापति विजय ने 80 करोड़ टैक्ट भरकर अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में सलमान खान और अमिताभ बच्चन का भी नाम है. भाईजान ने 75 करोड़ और बिग बी ने 71 करोड़ टैक्स भरा है.


इतनी है नेट वर्थ
थलापति की नेट वर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये 600 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी साल की कमाई भी 200 करोड़ से पार है.


फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस
थलापति विजय की फिल्म गोट आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. फिल्मों के अलावा विजय कई ब्रांड को एंडोर्स करके भी कमाई करते हैं. ब्रांड एंडोर्स करने के लिए भी सितारे 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साल में 10 करोड़ रुपये वो ब्रांड एंडोर्स करके ही कमा लेते हैं.


लैविश बंगले के हैं मालिक
थलापति विजय अपनी पत्नी संगीता सोरनालिंगम और दो बच्चों जेसन संजय और दिव्या शशा के साथ सीसाइड एक आलीशान बंगले में रहते हैं. एक्टर का घर चेन्नई के नीलंकरई इलाके में कैसुरीना ड्राइव स्ट्रीट पर है. हाउसिंग डॉट कॉम के मुताबिक, विजय का आलीशान घर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज के बीच हाउस से इंस्पायर है. अमेरिका की अपनी विजिट के दौरान, विजय ने टॉम क्रूज के बीच हाउस को देखा. इससे प्रभावित होकर, विजय ने एक फोटो ली और एक समान बीच हाउस की नकल की.


ये भी पढ़ें: Advance Tax Payment FY 24: शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर, जानें- कितने करोड़ चुकाया कर