Thangalaan Box Office Collection Day 1: 15 अगस्त के मौके पर साउथ के स्टार चियान विक्रम ने बॉलीवुड फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दी है. जहां बॉलीवुड में तीन बड़ी फिल्में स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा रिलीज हुई वहीं साउथ में विक्रम की थंगलान रिलीज हुई है. इस बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर अक्षय और जॉन दोनों की फिल्मों खेल खेल में और वेदा को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों फिल्मों ने मिलकर जितनी कमाई की है उससे ज्यादा थंगलान ने अकेले कलेक्शन कर लिया है. थंगलान का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.


चियान विक्रम की थंगलान की बात करें तो इसे लेकर पहले से काफी बज बना हुआ था. इसे कॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा था. विक्रम ने प्रमोशन से फिल्म के लिए अच्छा मार्केट भी तैयार कर लिया था. जिसकी वजह से एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली थी.


पहले दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट को मुताबिक विक्रम की फिल्म ने पहले दिन 12.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें तमिल में 11 करोड़, तेलुगू में 1.5 करोड़ और मलयालम में 0.1 करोड़ का कलेक्शन है. ये कलेक्शन वीकेंड पर काफी बढ़ने वाला है. उम्मीद की जा रही थी कि ये ओपनिंग डे पर 13-14 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.






अक्षय-जॉन को छोड़ा पीछे
थंगलान 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. पहले नंबर पर स्त्री 2 ने अपनी जगह बनाई है. वहीं अक्षय की खेल खेल में से 5 करोड़ और जॉन की वेदा ने 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इन दोनों का कलेक्शन मिलाकर भी थंगलान की कमाई ज्यादा है.


थंगलान की बात करें तो इस फिल्म में चियान के अलावा मालविका मोहनन, पसुपति, पार्वती, थिरुवोथु आदि भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड(कर्नाटक) में खदान में काम करने वालों के जीवन से संबंधित है.


ये भी पढ़ें: Vedaa Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म अक्षय से आगे, फर्स्ट डे वेदा ने की ठीकठाक कमाई