Thangalaan Bo Day 1 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटेंगे चियान विक्रम, ओपनिंग डे पर होगी 'थंगलान' की छप्पड़फाड़ कमाई
Thangalaan Bo Day 1 Prediction: साउथ स्टार चियान विक्रम की फिल्म 'थंगलान' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. आइए इससे ठीक पहले जानते हैं कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है.
Thangalaan Bo Day 1 Prediction: 15 अगस्त के मौके पर बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में एक साथ आ रही है. अक्षय कुमार की खेल-खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की 'स्त्री 2'. हालांकि 15 अगस्त को ही साउथ की एक बड़ी फिल्म 'थंगलान भी दस्तक देने वाली है.
'थंगलान' साउथ स्टार चियान विक्रम की फिल्म है. चियान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. फिल्म ने अपने लिए अच्छा खासा मार्केट तैयार कर लिया है. इसकी फर्स्ट डे के लिए एडवांस बुकिंग से भी ये जाहिर है. वहीं अब आपको बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर चियान विक्रम की फिल्म 'थंगलान' ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है.
ओपनिंग डे पर 14-17 करोड़ तक कमा सकती है 'थंगलान'
View this post on Instagram
कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन चियान की फिल्म 'थंगलान' धांसू ओपनिंग लेगी. माना जा रहा है कि फिल्म का ओपनिंग डे पर कलेक्शन 14-17 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो चियान की ये फिल्म इस साल कॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. फिलहाल दूसरे नंबर पर 13.70 करोड़ के कलेक्शन के साथ धनुष की फिल्म 'रायन' का कब्जा है. जबकि कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये बटोरे थे.
चियान विक्रम की इस फील को पा. रंजीत ने डायरेक्ट किया है. जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म के लिए संगीत दिया है. जबकि आरके ने एडिटिंग और ए किशोर कुमार ने सिनेमैटोग्राफी का काम किया है. बता दें कि चियान की थंगलान' सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड(कर्नाटक) में खदान में काम करने वालों के जीवन से संबंधित है.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है फिल्म!
चियान विक्रम की इस फिल्म में चियान के अलावा मालविका मोहनन, पसुपति, पार्वती, थिरुवोथु आदि भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. स्टूडियो ग्रीन और नीलम प्रोडक्शंस द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की गई 'थंगलान' के ओटीटी रिलीज को लेकर भी खबरें सामने आ चुकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, थंगलान थिएटर में दस्तक देने के बाद 'नेटफ्लिक्स' पर दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. हालांकि अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Vedaa Review: जॉन अब्राहम की इस फिल्म की जान हैं शरवरी, अच्छे फर्स्ट हाफ के बाद कहां रह गई कमी