Pa Ranjith on Thangalaan Release: साउथ सुपरस्टार विक्रम की आने वाली फिल्म तंगलान का लुक जब से वायरल हुआ है फैंस को इस फिल्म का इंतजार है. बस कुछ दिन और आप सभी ये फिल्म थिएटर्स में देख पाएंगे. पा. रंजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इंडिपेंडेंस डे के मौके पर थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म के चर्चे काफी समय से हैं तो इसकी रिलीज इतनी लेट क्यों, इसपर डायरेक्टर ने कुछ खुलासे किए हैं.


हाल ही में एक इवेंट में डायरेक्टर पा. रंजीत ने बताया है कि ‘KGF’ के ट्रेलर ने ‘तंगलान’ पर उनके काम को किस तरह से प्रभावित किया. रंजीत ने कहा कि उन्होंने ‘तंगलान’ पर काम करने से इसलिए ब्रेक लिया क्योंकि उन्हें दोनों फिल्मों में कुछ चीजें एक जैसी दिखीं.


'तंगलान' की लेट रिलीज पर क्या बोले पा. रंजीत?


पा रंजीत ने कहा कि ब्रेक में उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में फिर से सोचा और कई बदलाव किए, ताकि फिल्म अपने आप में अलग बनी. रंजीत ने ‘KGF’ से अलग हटकर कुछ बड़े बदलाव करने के बाद ही ‘तंगलान’ पर फिर से काम करना शुरू किया. पा. रंजीत ने लीड एक्टर चियान विक्रम के लिए भी बहुत सम्मान दिखाया. उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए विक्रम के समर्पण की तारीफ की और बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान पसली टूटने के बाद भी एक्टर ने काम करना जारी रखा.






रंजीत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "विक्रम सर का मुझ पर अटूट विश्वास और उनकी कड़ी मेहनत इस फिल्म को बहुत खास बनाती है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म सक्सेस होगी, खासकर उनके लिए." इस दौरान विक्रम ने तंगलान' के लिए अपनी मेहनत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में क्या-क्या बदलाव किए और फिल्म की मांगों को पूरा करने के लिए कैसे अपनी सेहत का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि तंगलान' उनके लिए बहुत खास है और उन्होंने दिखाया भी कि वह अपने किरदार को निभाने के लिए कितने कमिटेड हैं.


तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने जा रही है. यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया. यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को आगे ले जाएगी.


यह एक और अनोखे कांसेप्ट वाली साउथ इंडियन फिल्म है. चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है.


यह भी पढ़ें: Akshay Kumar और Katrina Kaif की वो गजब की फिल्म, जिसके एक गाने से होती है हर दूल्हे को नफरत, डर के मारे कांपती है रूह