Thangalaan North India Release Date: 15 अगस्त पर इस बार बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं. इस लिस्ट में स्त्री 2, वेदा, खेल खेल में के साथ-साथ पीरियड-ड्रामा 'थंगलान' भी शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर हुए इस महाक्लैश के बीच जहां स्त्री 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो वहीं क्लैश के चलते कई फिल्मों के नुकसान भी हुआ. लेकिन 'थंगलान' के मेकर्स इस क्लैश के प्रभाव को पहले ही भांप गए थे.
दरअसल चियान विक्रम की फिल्म 'थंगलान' भी 15 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. फिल्म को तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में तो रिलीज कर दिया गया और फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया. लेकिन मेकर्स ने फिल्म को हिंदी भाषा में नॉर्थ इंडिया में रिलीज नहीं किया. शायद मेकर्स को अंदाजा था कि स्त्री 2 के कहर के आगे 'थंगलान' नॉर्थ इंडिया में अपना जादू नहीं चला सकेगी.
नॉर्थ इंडिया में कब रिलीज होगी 'थंगलान'?
'थंगलान' नॉर्थ इंडिया में कब रिलीज की जाएगी, इसकी जानकारी चियान विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. एक्टर ने एक पोस्टर शेयर करते हुए 'थंगलान' के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताया है. इसके मुताबिक फिल्म ने नॉर्थ इंडिया में रिलीज ना होने के बावजूद भी दुनिया भर में कुल 26.44 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी पोस्टर में लिखा है- ''थंगलान' 30 अगस्त को नॉर्थ इंडिया में रिलीज हो रही है.'
दूसरी हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म बनी 'थंगलान'
'थंगलान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया. 15 अगस्त को रिलीज हुईं 8 फिल्मों में 'थंगलान' दूसरी हाइएस्ट ओपनिंग फिल्म बनी. पहले नंबर पर स्त्री 2 का कलेक्शन रहा. सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो 'थंगलान' ने भारत में 13.3 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी. वहीं स्त्री 2 का ओपनिंग कलेक्शन 76.5 करोड़ रुपए रहा.