Stree 2 के बवंडर के बीच भी बज रहा Thangalaan का डंका, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बरसात
Thangalaan Worldwide Box Office Collection: चियान विक्रम की फिल्म तंगलान दुनियाभर में धमाल मचा रही है और इसकी कमाई 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. तंगलान साउथ की बड़ी फिल्म बनकर उभरने जा रही है.
![Stree 2 के बवंडर के बीच भी बज रहा Thangalaan का डंका, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बरसात Thangalaan worldwide box office collection chiyaan vikram film collection reached close to rs 100 crore Stree 2 के बवंडर के बीच भी बज रहा Thangalaan का डंका, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बरसात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/93b6d82be7b401722b990df89e009adf17246671474801014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thangalaan Worldwide Box Office Collection: चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. थिएटर्स में फिल्म धमाल मचा रही है और बंपर कलेक्शन कर रही है.
इस फिल्म ने चियान विक्रम को उनके करियर का बेस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन दिया है जो वर्ल्ड वाइड 26 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. अब फिल्म अपने नाम एक और इतिहास रचते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 के करीब पहुंच गई है.
बढ़िया प्रदर्शन कर रही ‘तंगलान’
बता दें कि दूसरे हफ्ते में कई नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद भी ‘तंगलान’ तमिलनाडु में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. आंध्र-तेलंगाना क्षेत्र में दूसरे हफ्ते में फिल्म की स्क्रीन के नंबर में 141 स्क्रीन की बढ़त हुई है, जो निर्माताओं के लिए बहुत अच्छी खबर है और यह दिखाता है कि फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
अब 30 अगस्त को उत्तर भारत में ‘तंगलान’ रिलीज होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि इससे फिल्म की कमाई बढ़ेगी. तंगलान ने पहले ही अपने प्रोडक्शन कॉस्ट को कवर करने के लिए अच्छी कमाई कर ली है.
कैसी है ‘तंगलान’ की कहानी
पा. रंजीत द्वारा डायरेक्टेड और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के के. ई. ज्ञानवेलराजा द्वारा प्रोड्यूस ‘तंगलान’ में चियान विक्रम के अलावा पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और पसुपथी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है.
यह फिल्म 18वीं और 19वीं शताब्दी की असल घटनाओं से प्रेरित है, इसके अलावा वह फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) की ऐतिहासिक और अनोखी कहानी पेश करती है. यह फिल्म इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की ओर आगे बढ़ रही है.
हिंदी में कब रिलीज होगी ‘तंगलान’
‘तंगलान’ साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने जा रही है, जो कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है और अब यह फिल्म हिंदी में 30 अगस्त को रिलीज होगी. बता दें फिल्म का म्यूजिक जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है.
यह भी पढ़ें: ये 'स्त्री' रुकने को नहीं तैयार! Priyanka Chopra को मात देने के बाद Shraddha Kapoor के इतने बढ़ गए फॉलोअर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)