(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Family Star Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई 'द फैमिली स्टार', मुश्किल से कमाए इतने करोड़
The Family Star Box Office Collection: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार बेहद धीमी है.
The Family Star Box Office Collection Day 4: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैमिली ड्रामा ने ओपनिंग वीकेंड पर भारत में बॉक्स ऑफिस पर केवल 11 करोड़ रुपये का किया है. चलिए यहां जानतें हैं 'द फैमिली स्टार' का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?
'द फैमिली स्टार' ने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
परसुराम पेटला द्वारा निर्देशित 'द फैमिली स्टार' इस शुक्रवार को यानी 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिला था. हालांकि 'द फैमिली स्टार' को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग मिली लेकिन वीकेंड पर भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई और ऐसे में फिल्म की कमाई में तेजी आने की बजाय गिरावट दर्ज की गई. 'द फैमिली स्टार' के कलेक्शन की बात करें तो
- इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की थी.
- दूसरे दिन 'द फैमिली स्टार' ने 3.45 करोड़ का कलेक्शन किया.
- तीसरे दिन फिल्म ने 3.1 करोड़ रुपये कमाए.
- वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द फैमिली स्टार' ने रिलीज के चौथे दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
- इसी के साथ 'द फैमिली स्टार' का कुल कलेक्शन अब 13.55 करोड़ रुपये हो गया है.
'द फैमिली स्टार' की कहानी और स्टार कास्ट
परसुराम द्वारा लिखित और निर्देशित, 'द फैमिली स्टार' एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत दिल राजू और शिरीष द्वारा जॉइंटली किया गया है. कथित तौर पर, फिल्म का निर्माण 50 करोड़ रुपये के बजट में किया गया था।'द फैमिली स्टार' में म्यूजिक गोपी सुंदर ने दिया है, एडिटिंग मार्तंड के वेंकटेश और छायाकार केयू मोहनन ने किया है
तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी गोवर्धन (विजय देवरकोंडा स्टारर) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मिडिल क्लास यंग आर्किटेक्ट है. वो एक छोटी कंपनी के लिए काम करता है. उसकी लाइफ का मकसद उसके परिवार की खुशियां हैं. वहीं जब इंदु (मृणाल ठाकुर स्टारर) उसके घर में किराए पर रहने आती है तो उसकी लाइफ में प्यार की एंट्री होती है.