The Goat Life Box Office Collection Day 10: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' थिएटर्स में खूब नोट छाप रही है. 28 मार्च को रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है. महज 10 दिनों में ही पृथ्वीराज की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का कलेक्शन बीते दो-तीन दिनों से कम होता दिखाई दे रहा था. लेकिन अब दूसरे वीकेड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ और 10वें दिन 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने 4.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म ने कुल 53.80 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है.
वर्ल्डवाइड किया दमदार कलेक्शन
ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों के कलेक्शन के साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली थी. पृथ्वीराज सुकुमारन 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' में लीड भूमिका में हैं. वहीं उनके साथ जिमी जीन-लुई, अमला पॉल और शोभा मोहन भी अहम रोल में हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' बेनी बेन्यामिन की एक नॉवेल से इंस्पायरड है. फिल्म में नजीब नाम के एक शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो पैसे कमाने के लिए अरब देश जाता है. लेकिन बदकिस्मती से अरब के रेगिस्तानी इलाके में गुलाम बनकर रह जाता है. काम करने के लिए विदेश आया ये शख्स रेगिस्तान में बकरियां चराने लगता है.