The Goat life Box Office Day 5: 30 करोड़ के पार हुई 'द गोट लाइफ', मंडे टेस्ट में ऐसा रहा कमाई का रिजल्ट
The Goat life Box Office Day 5: सर्वाइवल ड्रामा 'आडुजीवितम: द गोट लाइफ को दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पृथ्वीराज सुकुमार की ये फिल्म मंडे टेस्ट में कितनी पास हुई है...
The Goat life Box Office Day 5: पृथ्वीराज सुकुमार की सर्वाइवल ड्रामा 'आडुजीवितम: द गोट लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में पृथ्वीराज अपने दमदार अभिनय से खूब तारीफें बटोर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा बिजनेस कर रही है. इसी बीच अब पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी सामने आ गए हैं.
30 करोड़ के पार हुई 'द गोट लाइफ
ओपनिंग डे पर 7.6 करोड़ की कमाई करने वाली 'द गोट लाइफ' ने 4 दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पृथ्वीराज की फिल्म हर दिन करोड़ों कमा कर रही है. वहीं वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद मंडे कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. तो आइए जानते हैं कि द गोट लाइफ ने पांचवें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आडुजीविथम - द गोट लाइफ’ ने रिलीज के पांचवे दिन 10:30 बजे रात तक 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े के लिए आपको कल सुबह तक का इंतजार करना पड़ेगा.
- वहीं फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 35.55 करोड़ रुपये हो चुका है.
अगर वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई अच्छी रही तो यह फिल्म जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है. वहीं सिर्फ देश में बनी बल्कि विदेशों में भी पृथ्वीराज की ये पैन इंडिया फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. जी हां, फिल्म ने महज 4 दिनों में वर्ल्ड वाइड 65.85 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. इसी के साथ पृथ्वीराज की ये फिल्म दुनियाभर में मलयालम भाषा की सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
फिल्म की कहानी
ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बनाने के लिए 16 साल का वक्त लगा है. फिल्म में पृथ्वीराज का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. बता दें कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 31 किलो अपने वजन कम किया था. मूवी में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. फिल्म की कहानी एक प्रवासी मजदूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नौकरी की तलाश में मिडिल ईस्ट पहुंचता है और वहां बंधुआ मजदूर बनकर रह जाता है. इससे चंगुल से बाहर निकलने के लिए वो क्या कुछ करता है, इसी पर पूरी कहानी है.
View this post on Instagram