The Goat Life Worldwide Collection: 'द गोट लाइफ' ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई मलयालम फिल्म नहीं कर पाई, कमाई में बनाया ये रिकॉर्ड
The Goat Life Worldwide Collection: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'द गोट लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. वहीं अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है.
The Goat Life Worldwide Collection: साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी फिल्म 'द गोट लाइफ' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी में पृथ्वीराज ने कमाल की एक्टिंग की है. फैंस उनके अभिनय के मुरीद हो चुके हैं. यही वजह है कि ये मलयालम फिल्म हर दिन कमाई कर रही है. ओपनिंड डे पर 7.45 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने इतिहास रच दिया था और 2024 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई.
'द गोट लाइफ' ने कमाई में बनाया ये रिकॉर्ड
वहीं अब फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 मार्च को दुनिया भर में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 65.85 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. इसी के साथ पृथ्वीराज की ये फिल्म दुनियाभर में मलयालम भाषा की सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहनलाल स्टारर फिल्म 'लूसिफर' का नाम था. खास बात बता दें कि 'लूसिफर' पृथ्वीराज की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार किए 30 करोड़
वहीं 'द गोट लाइफ' की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है. बता दें कि 30.77 कोरड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. बता दें कि फिल्म ने 7.6 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन की फिल्म ने 6.25 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तीसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला और मूवी ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए..
फिल्म को बनाने में लगे 16 साल
बता दें कि इस फिल्म को बनाने में 16 साल का लंबा वक्त लगा है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने जी-तोड़ मेहनत की है. फिल्म में उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. अपने किरदार में फिट होने के लिए एक्टर ने 31 किलो वजन घटाया था.
72 घंटे तक भूखे रहे थे पृथ्वीराज
NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे इस फिल्म के लिए 72 घंटे तक भूखे भी रहे हैं क्योंकि फिल्म में उनका किरदार ही कुछ ऐसा था, जो कई दिनों तक बिना खाने के रहता है. एक्टर ने बताया कि ऐसा उन्होंने दो बार किया था.
फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म की कहानी केरल के रहने वाले एक ऐसा मजदूर की है जो नौकरी की तलास में मिडिल ईस्ट पहुंचता है और वहां बंधुआ मजदूर बनकर रह जाता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: सिर्फ की है एक फिल्म और पॉपुलैरिटी में जाह्नवी-अनन्या को मात देती है 22 साल की ये हसीना, प्राइवेट जेट की है मालकिन