Tiger Nageswara Rao First LooK Launch: क्रैक एंड किक फेम रवि तेजा तेलुगु के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वे अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज लॉन्च हो गया है. मेकर्स ने आइक़निक हैवलॉक ब्रिज पर फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया.
इस फिल्म को The Kashmir Files और Karthikeya 2 के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस एक्शन ड्रामा में गायत्री भारद्वाज और नूपुर सेनन भी लीड रोल में है.
कैसा है‘टाइगर नागेश्वर राव’ का फर्स्ट लुक
रवि तेजा का फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस फर्स्ट लुक पोस्ट में रवि तेजा टाइगर की तरह रोर करते दिख रहे हैं. उनकी आंखों में रौब है और चेहरे पर गुस्सा. मेकर्स ने रवि तेजा को India's biggest thief बताया है.
फिलहाल फैंस एक्टर की इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वामसी के डायरेक्शन में बनी पीरियड फिल्म कुख्यात चोर टाइगर नागेश्वर राव की लाइफ पर बेस्ड है. अपकमिंग ड्रामा को 1970 के दशक में सेट किया गया है.
‘टाइगर नागेश्वर राव’ के टीजर को जॉन अब्राहम ने दी है आवाज
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के टीजर को बॉलीवुड एक्टर ज़न अब्राहम ने अपनी आवाज दी है. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने इसका वीडिया आर्ट्स के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में जॉन फिल्म के टीजर का वॉयसओवर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा है, “ बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम टाइगर नागेश्वर राव को हिंदी में अपनी आवाज में पेश करेंगे. फर्स्ट लुक 24 मई को.”
फिल्म स्टार कास्ट
फिल्म में टाइगर नागेश्वर राव के अलावा प्रवीण दाचारम, रेणु देसाई, मांडवा साई कुमार और राजीव कुमार अनेजा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी संभाली हैं जबकि आर मधी आईएससी सिनेमैटोग्राफी डिपार्टमेंटनेट संभाल रहे हैं. अविनाश कोल्ला प्रोडक्शन डिजाइनर हैं और श्रीकांत विसा डायलॉग राइटर हैं.
पांच भाषाओं के पांच सुपरस्टार पेश करेंगे ‘टाइगर नागेश्वर राव’
‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ के मेकर अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स की अपकमिंग पैन फिल्म टाइगर नागेश्वर राव 20 अक्टूबर 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में 5 सुपरस्टार्स, तेलुगु से वेंकटेश, कन्नड़ से शिवा राजकुमार, हिंदी में जॉन अब्राहम, तमिल में कार्थी और मलयालम में दुलकर सलमान एक साथ आ रहे हैं और रवि तेजा को टाइगर नागेश्वर राव के रूप में पेश कर रहे हैं. इस फिल्म ने फैंस को सांस रोककर इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: -Vaibhavi Upadhyay Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, कार एक्सीडेंट में हुई मौत