टॉलीवुड ने किया ऑस्कर विजेता MM Keeravaani को सम्मानित, इन सेलिब्रिटी ने भी की कार्यक्रम में शिरकत
MM Keeravaani Felicitated By Tollywood: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने एमएम कीरावनी, चंद्रबोस और एसएस राजामौली को सम्मानित करने के लिए हैदराबाद में शिल्प कला वेदिका में एक भव्य कार्यक्रम की मेजबानी की.
![टॉलीवुड ने किया ऑस्कर विजेता MM Keeravaani को सम्मानित, इन सेलिब्रिटी ने भी की कार्यक्रम में शिरकत Tollywood felicitated Oscar winners MM Keeravaani Chandrabose SS Rajamouli Rana Daggubati attend the event टॉलीवुड ने किया ऑस्कर विजेता MM Keeravaani को सम्मानित, इन सेलिब्रिटी ने भी की कार्यक्रम में शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/5483eadff2117a368e47bec7858d7a561681111190406431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MM Keeravaani Felicitated By Tollywood: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) ने 'ओरिजनल सॉन्ग' कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया. संगीतकार एमएम कीरावनी (MM Keeravaani) और गीतकार चंद्रबोस को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने 9 अप्रैल को विजेताओं को सम्मानित किया. इस खास मौके पर एसएस राजामौली, राणा दग्गुबाती, त्रिविक्रम श्रीनिवास और कई राजनेताओं ने शिरकत की.
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री एमएम कीरावनी को किया सम्मानित
9 अप्रैल को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने एमएम कीरावनी, चंद्रबोस और एसएस राजामौली को सम्मानित करने के लिए हैदराबाद में शिल्प कला वेदिका में एक भव्य कार्यक्रम की मेजबानी की. कार्यक्रम में एमएम कीरावनी ने कहा, 'मेरी पत्नी हमेशा कहती थी कि कम से कम एक दिन के लिए रामोजी राव की तरह जीने के लिए काफी है. पहले, मैं ऑस्कर जीतने के लिए उत्साहित नहीं था लेकिन, जब मैं रामोजी राव से मिला, उन्होंने मुझे ऑस्कर भारत लाने के लिए कहा. फिर मैंने सोचा, अगर रामोजी राव ऑस्कर को इतना महत्व दे रहे हैं, तो मुझे जीतना ही होगा. तभी मैं ऑस्कर लेने के लिए उत्साहित हुआ.'
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) April 9, 2023
Clicks from the Grand felicitation ceremony of OscaRRR winners @mmkeeravaani garu and @boselyricist garu. 😍✨
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) April 9, 2023
24 crafts technicians and artists from TFI celebrated these Legends phenomenal success & global recognition. ❤️#RRRMovie @ssrajamouli @DVVMovies @RRRMovie pic.twitter.com/IXZU06DCuu
कार्यक्रम में पहुंचे कई दिग्गज सितारे
इस कार्यक्रम में अपना भाषण देते वक्त गीतकार चंद्रबोस काफी भावुक हो गए. राणा दग्गुबाती, त्रिविक्रम श्रीनिवास और कई राजनेताओं यहां पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और तेलुगु सिनेमा को विश्वस्तर पर इतना बड़ा सम्मान दिलाने के लिए टीम 'आरआरआर' की सराहना की.
'आरआरआर' (RRR) दो तेलुगु क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक पीरियड ड्रामा है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें:
रिवीलिंग टॉप पहनने पर ट्रोल हुईं Neha Bhasin, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद तो बेचारी फालतू में बदनाम है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)