2018 Movie WW Box Office: टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) की 5 मई को रिलीज हुई काफी कम बजट की फिल्म '2018' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धूम मचाकर रख दी है. इस मूवी को व्यूअर्स (Viewers) का खूब प्यार मिल रहा है. '2018' ने कई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों (Movies) को भी कमाई (Business) के मामले में पछाड़ दिया है.


इस बजट में बनी है '2018'


रिपोर्ट्स के मुताबिक टोविनो थॉमस स्टारर '2018' को महज 15 से 20 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है. इतने कम बजट की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 160 करोड़ रुपए के आकड़े को पार कर लिया है. इस कमाई के साथ '2018' मलयालम में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है.


मोहनलाल की फिल्म को भी दी मात


इस शानदार बिजनेस के साथ टोविनो थॉमस की '2018' ने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ मोहनलाला की फिल्म 'पुलिमुरुगन' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. इस बेहतरीन कमाई ने मूवी के मेकर्स को खुश कर दिया है.


10 दिनों में किया 100 करोड़ का आकड़ा पार


इस सर्वाइवर थ्रिलर फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. इसके साथ 19 मई को स्क्रीनिंग के तीसरे वीक में फिल्म ने केरल में ही लगभग 50 करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्म की साल 2018 में केरल में आई बाढ़ के दौरान हुई कुछ रियल इंसिडेंट की स्टोरी को दिखाया गया है. इन इंसिडेंट ने लोगों को हैरान करके रख दिया है. इस फिल्म के अलावा कम बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की कंतारा ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है.


फिल्म की स्टारकास्ट


इस फिल्म में टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) के अलावा कुंचाको बोबन (Kunchacko Boban), आसिफ अली (Asif Ali), अपर्णा बालमुरली और विनीत श्रीनिवासन ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है. '2018' को वेणु कुन्नप्पिली, सी. के. पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस मूवी के हिन्दी वर्जन को 26 मई 2023 को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के जरिए जारी किया गया है.


बप्पी लहरी के बेटे बप्पा बने दूसरी बार पापा, फैमिली ने माना 'बप्पी इज बैक'