Turbo Box Office Collection Day 3: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की फिल्म 'टर्बो' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड बना दिए. जैसे ये फिल्म ममूटी के करियर में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई. इसके अलावा, फिल्म ने साल 2024 में आडुजीवितम के बाद सबसे ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्मों में भी अपना नाम शामिल कर लिया है.


कितना कमाया 'टर्बो' ने
सैक्निल्क के मुताबिक, ममूटी की कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की. हालांकि, फिल्म की कमाई में दूसरे दिन कमी देखने को मिली और ये सिमट कर सिर्फ 3.7 करोड़ तक ही पहुंच पाई. फिल्म की तीसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.


फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 4 करोड़ की कमाई कर ली है. शुरुआती आंकडे देखकर पता चल रहा है कि फिल्म वीकेंड में फिर से अच्छा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 13.95 करोड़ हो चुकी है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.






ममूटी के लिए खास है ये फिल्म
वैशाख निर्देशित इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में ममूटी की ही पिछली फिल्म 'भीष्म पर्वम' का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस फिल्म ने 5.8 करोड़ कमाए थे.


इसके अलावा, ये फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'आडुजीवितम' के पहले दिन के कलेक्शन 8.75 करोड़ से थोड़ा सा ही पीछे रह गई है. वहीं हाल में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों श्रीकांत और भैयाजी के कलेक्शन से अगर इस फिल्म के कलेक्शन की तुलना की जाए तो ये फिल्म हर दिन दोनों फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा कमा रही है.


क्या ममूटी की 'टर्बो' वसूल पाएगी बजट?
ये कॉमेडी एक्शन फिल्म 60 करोड़ के बजट के साथ तैयार की गई है. वीकेंड कलेक्शन के बाद तस्वीर साफ होती नजर आएगी कि फिल्म अपनी लागत वसूलने में कब तक कामयाब हो पाती है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज के साथ ममूटी का साथ मिला है, तो उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म जल्द ही ये कारनामा कर सकती है.


क्या है 'टर्बो' की कहानी?
'टर्बो' एक जीप ड्राइवर टर्बो जोस की कहानी है. जिसे किन्हीं वजहों से चेन्नई शिफ्ट होना पड़ा है. चेन्नई में भी उसके लिए कईं चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. 'टर्बो' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में ममूटी ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं राज बी शेट्टी, सुनील, अंजना जयप्रकाश ने इस मॉलीवुड फिल्म में डेब्यू किया है.


और पढ़ें: Srikanth BO Collection Day 16: राजकुमार राव की 'श्रीकांत' पर नहीं पड़ा 'भैया जी' का कोई असर, तीसरे वीकेंड में एंट्री करते ही पकड़ी स्पीड