Turbo Box Office Collection Day 3: मामूट्टी की फिल्म 'टर्बो' का जादू थिएटर्स में चल गया है और फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन भी कर रही है. फिल्म 23 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और रिलीज के साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया. 'टर्बो' को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं और इसका कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ के पार हो गया है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'टर्बो' ने 6.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 3.70 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं तीसरे दिन भी 4 करोड़ रुपए का धमाकेदार कारोबार किया. सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई फिल्म 'टर्बो' ने तीन दिन में कुल 13.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया.




'भैया जी' को दी करारी शिकस्त!
'टर्बो' ने कलेक्शन के मामले में कई हिंदी फिल्मों को धूल चटा दी है, इनमें 'श्रीकांत' और हालिया रिलीज फिल्म 'भैया जी' भी शामिल है. 'टर्बो' जहां 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई तो वहीं अगले ही दिन मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' ने पर्दे पर दस्तक दी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हुआ जिसमें मामूट्टी स्टारर 'टर्बो' बाजी ले गई. जहां 'टर्बो' ने शनिवार को 4 करोड़ रुपए बटोरे तो वहीं मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' 1.75 करोड़ रुपए ही कमा सकी.


'श्रीकांत' भी नहीं कर सकी मुकाबला
शनिवार के कलेक्शन में राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' की कमाई 'भैया जी' से ज्यादा थी. लेकिन फिर भी फिल्म 'टर्बो' से पीछे ही रह गई और 2 करोड़ कमा ही पाई.


'टर्बो' की स्टारकास्ट
मामूट्टी स्टारर फिल्म 'टर्बो' खुद एक्टर ने ही प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सुनील वर्मा, अंजना जयप्रकाश, कबीर दूहन सिंह और राज बी शेट्टी भी अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: नताशा से तलाक लेना हार्दिक पांड्या को पड़ेगा महंगा! भरपाई के लिए क्रिकेटर ने बदली थी आईपीएल टीम?