Turbo Box Office Collection Day 6: थिएटर्स में घटने लगा 'टर्बो' का क्रेज, मंगलवार को इतना ही कमा पाई मामूट्टी की फिल्म
Turbo Box Office Collection Day 6: 'टर्बो' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की बल्कि हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया. लेकिन अब फिल्म का दबदबा घटने लगा है.
Turbo Box Office Collection Day 6: मामूट्टी की फिल्म 'टर्बो' 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को काफी एंटरटेन करती नजर आ रही है. ऐसे में 'टर्बो' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की बल्कि हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया. लेकिन अब हफ्ता पूरा होते-होते फिल्म का दबदबा घटने लगा है और इसका असर इसके कलेक्शन पर भी दिखाई दे रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम फिल्म 'टर्बो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 3.7 करोड़ कमाए तो तीसरे दिन इसका कलेक्शन 4.05 करोड़ रुपए रहा. चौथे दिन 'टर्बो' ने 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं वर्किंग डे होने के चलते पांचवें दिन फिल्म 2.3 करोड़ ही बटोर सकी.
View this post on Instagram
छठे दिन कम हुआ कलेक्शन
'टर्बो' के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म अब तक 1.52 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. ये फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. वहीं 'टर्बो' के 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 22.17 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं जो फाइनल डेटा में बढ़ भी सकता है.
50 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
वर्ल्डवाइड 'टर्बो' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब है. 5 दिनों में 'टर्बो' ने दुनिया भर में 48 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. अगर मामूट्टी की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो ये इस साल की 7वीं 50 करोड़ मलयालम फिल्म बन जाएगी.
इससे पहले 'आडुजीवितम', 'ब्रह्मायुगम', 'आवेशम' और 'मंजुम्मेल बॉयज' जैसी फिल्में टॉप पर बनी हुई हैं.
'टर्बो': बजट, डायरेक्टर और स्टारकास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित 'टर्बो' का बजट 70 करोड़ रुपए है. फिल्म को लीड एक्टर मामूट्टी ने ही प्रोड्यूस किया है. वहीं व्यसाख इसक डायरेक्टर हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो मामूट्टी के अलावा सुनील वर्मा, अंजना जयप्रकाश, कबीर दूहन सिंह और राज बी शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: 'जवान', 'पठान' या 'एनिमल' नहीं, इन फिल्मों को 2023 में हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा! यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट