Turbo Box Office Collection Worldwide: ममूटी की ‘टर्बो’ ने दुनियाभर में मचाया धमाल, पहले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार
Turbo Box Office Collection: ममूटी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘टर्बो’ ने के माइल स्टोन पार कर लिया है. एक्टर की फिल्म एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
Turbo Box Office Collection Worldwide: ममूटी की हालिया रिलीज ‘टर्बो’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म का निर्देशन वैसाख ने किया है और इसमें सुपरस्टार ममूटी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म से राज बी शेट्टी, बिंदू पणिक्कर और शबरीश वर्मा ने मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया है. अपनी रिलीज के एक हफ्ते के भीतर, ममूटी स्टारर ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘टर्बो’ ने ग्लोबली बनाया ये नया रिकॉर्ड
‘टर्बो’ ने 70 देशों में 17.3 करोड़ रुपये के पहले दिन के ग्लोबल कलेक्शन के साथ, सऊदी अरब में किसी मलयालम फिल्म के लिए पहले दिन के सबसे बड़े कलेक्शन का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है. केरल में इसने पहले दिन 6.2 करोड़ रुपये कमाए थे. यह किसी मलयालम फिल्म द्वारा पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. सैकनिल्क के अनुसार, ममूटी स्टारर टर्बो ने लगभग 2.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कि
‘टर्बो’ ने घरेलू बाक्स ऑफिस पर सातवें दिन कितनी की कमाई?
‘टर्बो’ घरेलू बाक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और हर दिन करोड़ों में ही कमाई कर रही हैं. सैकनिल्क के अनुसार, ममूटी स्टारर ‘टर्बो’ ने सातवें दिन घरेलू बाजार में लगभग 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘टर्बो’ का सात दिनों का कुल कलेक्शन 24 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं विदेशों में, फिल्म ने दुनिया भर में अनुमानित 25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ सका कलेक्शन 51 करोड़ रुपये रहा. यह आठवीं मलयालम फिल्म है जिसने इस साल 50 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री की है.
50 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली ममूटी की चौथी फिल्म बनी ‘टर्बो’
भीष्म पर्वम, कन्नूर स्क्वाड और ब्रमायुगम के बाद ‘टर्बो’ 50 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली ममूटी की चौथी फिल्म है. फिल्म में ममूटी ने जोस की भूमिका निभाई है जिसे टर्बो के नाम से भी जाना जाता है. जोस एक जीप ड्राइवर है जो मुसीबत में पड़ जाता है और उसे चेन्नई शिफ्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ता है. वह कुख्यात राजनेताओं से उलझ जाता है. फिल्म में राज बी शेट्टी और ममूटी के बीच आमना-सामना होता है. यह ममूटी के बैनर ममूटी कम्पानी के निर्माण के तहत पांचवीं फिल्म है.