Unni Mukundan meets PM Narendra Modi: मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से सोमवार को मुलाकात की. एक्टर का कहना है कि पीएम से मिलना उनका टीनएज से एक सपना था, जो अब जाकर पूरा हो गया. उन्नी मुकुंदन ने प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग की फोटोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 


पीएम मोदी के साथ शेयर कीं तस्वीरें


उन्नी मुकुंदन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज की झलक दिखाई है, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से मिलना और उनसे गुजराती में बात करने का सपना पूरा हो गया है.






पूरा हुआ उन्नी मुकुंदन का सपना


एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ये इस अकाउंट की सबसे रोमांचक पोस्ट है. थैंक्यू सर. आपको 14 साल की उम्र में मंच पर दूर से देखा था और अब आपसे मुलाकात हो गई. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. आपने स्टेज पर केम छो भइला बोला था, जिसने मुझे हिलाकर रख दिया था. ये मेरा एक बड़ा सपना था कि आपसे मिलना है और गुजराती में बात करनी है, जो अब ये पूरा हो गया'. 


आपकी बातों को कभी नहीं भूलूंगा


'उन्होंने आगे लिखा, 'आपके साथ बिताए 45 मिनट मेरी लाइफ के सबसे बेस्ट 45 मिनट है. आपके द्वारा कही गई बातों को मैं कभी नहीं भूलूंगा. आपने जो सलाह दी है, उसे अमल में लाऊंगा. जय श्री कृष्ण.' उन्नी मुकुंदन की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ये मुलाकात कोच्चि में हुई है. 


उन्नी मुकुंदन की फिल्में


उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2022 में उनकी कई फिल्म रिलीज हुईं. हाल ही में उन्होंने पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ फिल्म यशोदा में काम किया. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. मलयालम सिनेमा के अलावा उन्नी मुकुंदन कई तमिल फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- जिस रोल के पीछे Shashi Kapoor के दो बेटे और पड़ी थी पूरी इंडस्ट्री, वो Shekhar Suman को 15 मिनट में कैसे मिला? दिलचस्प है स्टोरी