Kabzaa Leaked: रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हुई उपेंद्र और किच्चा सुदीप की 'कब्जा', मेकर्स को लगा तगड़ा झटका!
Kabzaa Leaked Online: 17 मार्च को 'कब्जा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी और क्रिटक्स की तरफ से इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली. अफसोस फिल्म की टीम और मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है.
Kabzaa Leaked Online: उपेंद्र (Upendra), श्रिया सरन (Shriya Saran) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म 'कब्जा' रिलीज हो चुकी है. 17 मार्च को 'कब्जा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और क्रिटक्स की तरफ से इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली. फिल्म को दर्शकों के लिए एक कम्प्लीट पैकेज माना जा रहा है. फिल्म में आपको एक्शन के साथ, स्वैग, मसाला और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा लेकिन अफसोस मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर है.
कब्जा ऑनलाइन लीक
'कब्जा' रिलीज के साथ ही पायरेसी का शिकार हो गई है. 17 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म इसी दिन ऑनलाइन लीक हो गई. आर चंद्रू द्वारा निर्देशित 'कब्जा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसके पहले दिन अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. आपको बता दें 'कब्जा' कोई पहली फिल्म नहीं को पायरेसी का शिकार हुई है, आज ही रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ भी रिलीज हुई और ये फिल्म भी ऑनलाइन लीक का शिकार हो गई. वहीं इससे पहले भी तमाम बॉलीवुड और साउथ फिल्में इस गंभीर अपराध का शिकार हो चुकी हैं.
मेकर्स को लग सकता है तगड़ा झटका
'कब्जा' को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन लीक के बाद इस जश्न में थोड़ी सेंध लग सकती है. तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज़ पर एचडी क्वालिटी में इस फिल्म को ऑनलाइन लीक किया गया है. हाल ही में पायरेसी का शिकार हुई फिल्मों की लंबी लिस्ट है जिसमें 'तू झूठी मैं मक्कार', 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', 'ज्विगाटो', 'वाथी', 'वाल्टेयर वीरय्या', 'पठान, 'एंट-मैन 3', 'थुनिवु', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'भेड़िया', 'सलाम वेंकी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
साइट के खिलाफ कई सख्त कार्रवाई पहले की गई हैं, लेकिन ये पाया गया है कि साइट के पीछे की टीम हर बार एक नए डोमेन के साथ फिर से अपने काम को अंजाम दे देती है. खैर 'कब्जा' (Kabzaa) के ऑनलाइन लीक हो जाने से अब मेकर्स को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: