Photos: हल्दी के बाद वरुण तेज-लावण्या की Mehandi की तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल, कपल आज लेगें सात फेरे
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अब बस कुछ ही घंटों में एक दूजे के हो जाेंगे. वहीं अब कपल की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
![Photos: हल्दी के बाद वरुण तेज-लावण्या की Mehandi की तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल, कपल आज लेगें सात फेरे varun tej lavanya tripathi inside mehandi pictures bride looks beautiful in pink outfit Photos: हल्दी के बाद वरुण तेज-लावण्या की Mehandi की तस्वीरें जीत लेंगी आपका दिल, कपल आज लेगें सात फेरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/65033e604e7103dfbb556425057561ab1698824779793851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Lavanya Mehandi Photos: साउथ स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी आज 1 नवंबर को जन्मों-जन्मों के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. आज दोनों इटली के टस्कनी में शादी करने वाले हैं. वहीं बीती रात कपल की संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसकी कई सारी इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
वरुण तेज-लावण्या की मेहंदी की तस्वीरें आई सामने
तस्वीरों को देखकर तो यही लग रहा है कि सभी मेहमानों ने पिंक और रेड कलर का ड्रेसकोड फॉलो किया है. वहीं वरुण की होने वाली दुल्हन की बात करें तो लावण्या पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं वरुण ने भी गुलाबी कलर का शेरवानी पहना है, जो होने वाले दुल्हे राजा पर खूब जच रहा है.
View this post on Instagram
पिंक कलर के कुर्ता-पयजामा में दिखें अल्लू अर्जुन
सोशल मीडिया पर कपल की मेहंदी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वहीं इन वायरल तस्वीरों में अल्लू अर्जुन भी पिंक कलर के कुर्ता-पयजामा में दिखें और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी लाल कलर की ड्रेस में नजर आईं.
हैदराबाद में होगी रिसेप्शन पार्टी
बता दें आज दोपहर 2.30 के करीब वरुण तेज और लावण्या की शादी होगी, जिसमें सिर्फ दोनो के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे. वहीं शादी के बाद कपल हैदराबाद में एक ग्रैंड रिरेप्शन पार्टी भी देगें, जहां साउथ इंडस्ट्री के जाने माने सेलेब्स शामिल होंगे.
View this post on Instagram
कॉकटेल पार्टी से की थी शुरुआत
बता दें कि कपल ने अपनी शादी के फंक्शन की शुरुआत कॉकटेल पार्टी से की थी, जहां लावण्या व्हाइट कलर के गाउन में दिखीं और वरुण व्हाइट कलर के टक्सीडो में नजर आए. इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे के साथ ट्विनिंग करते हुए दिखें.
ये भी पढ़ें: Tiger 3 First Show: सुबह सात बजे से शुरू होगा 'टाइगर 3' का पहला शो, इस तारीख से बुक कर सकेंगे एडवांस टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)