Varun Tej Lavanya Tripathi की ग्रैंड वेडिंग के लिए फैमिली संग इटली रवाना हुए Allu Arjun, ऑल ब्लैक लुक में दिखे पुष्पा स्टार
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 1 नवंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. वहीं अल्लू अर्जुन को फैमि्कली संग कपल की शादी में शामिल होने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
![Varun Tej Lavanya Tripathi की ग्रैंड वेडिंग के लिए फैमिली संग इटली रवाना हुए Allu Arjun, ऑल ब्लैक लुक में दिखे पुष्पा स्टार varun tej lavanya tripathi wedding allu arjun leaves for itlay with family video viral Varun Tej Lavanya Tripathi की ग्रैंड वेडिंग के लिए फैमिली संग इटली रवाना हुए Allu Arjun, ऑल ब्लैक लुक में दिखे पुष्पा स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/b97ff9f20c1b1814acd7c6c94652b24d1698506545253851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allu Arjun Leaves For Varun Tej wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल 1 नवंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. वहीं वरुण और लावण्या की शादी में शामिल होने के लिए साउथ के कई सितारे इटली के लिए रवाना हो चुके हैं.
वरुण तेज-लावण्या की वेडिंग के लिए इटली रवाना हुए अल्लू अर्जुन
इस बीच साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन को भी परिवार संग हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. सुपरस्टार अपनी फैमिली के साथ वरुण और लावण्या की ग्रैंड वेडिंग अटेंड करेंगे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं पुष्पा के फैंस को उनका ये कुल लुक काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
वरुण तेज-लावण्या के लिए अल्लू अर्जुन ने होस्ट की थी पार्टी
बता दें कि अल्लू अर्जुन वरुण तेज के काफी करीब है. हाल ही नें उन्होंने वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी का प्री-वेडिंग बैश भी होस्ट किया था. इस पार्टी की कई सारी तस्वीरें वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी का शुक्रिया अदा किया था.
पवन कल्याण और उनकी पत्नी भी होंगे शादी में शामिल
वहीं अर्जुन के अलावा पवन कल्याण और उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा को भी कपल की शादी के लिए इटली रवाना होते हुए देखा गया. दोंनों को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां कपल कैजुअल लुक में नजर आएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)