Vettaiyan Box Office Collection Day 10: दसवें दिन बॉक्स ऑफिस पर रजनी सर ने फिर से उठाया तूफान, 'वेट्टैयन' ने कर ली इतनी कमाई
Vettaiyan Box Office Collection Day 10: कॉलीवुड की फिल्म 'वेट्टैयन' पिछले 10 दिनों से थिएटर्स में बवाल मचा रही है. रजनीकांत-अमिताभ की फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है, यहां जानिए
Vettaiyan Box Office Collection Day 10: टीजे ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बनी रजनीकांत-अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'वेट्टैयन' ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रखा है. फिल्म के साथ दो बॉलीवुड फिल्में जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज हुईं, लेकिन दशहरे की छुट्टी का असल फायदा रजनीकांत की तमिल फिल्म ने उठाया.
फिल्म ने 31.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग लेकर ही दिखा दिया था कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करने वाली है. फिल्म ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया था. रजनी सर की फिल्म अब दूसरे वीकेंड में एंट्री भी ले चुकी है और एंट्री लेते ही फिर से रफ्तार पकड़ ली है. जानते हैं फिल्म अब तक कितना कलेक्शन कर चुकी है.
'वेट्टैयन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने शुरआती 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 122.15 करोड़ रुपये हो चुका था. फिल्म के थिएटर्स में लगे 10 दिन हो चुके हैं और 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
रात 10:25 बजे तक वेट्टैयन ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 129 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल संभव है.
View this post on Instagram
'वेट्टैयन' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'वेट्टैयन' ने जहां इंडिया में 150 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच रही है, वहीं वर्ल्डवाइड 218.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है. रिपोर्ट्स हैं कि फिलम को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. साफ है फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है.
'वेट्टैयन' की स्टारकास्ट, बजट और कहानी
फिल्म में इंडियन सिनेमा के दो महारथियों अमिताभ-रजनी के अलावा फहाद फासिल और राणा दुग्गबाती भी हैं. इन चारों की फैन फॉलोविंग भी फिल्म की कमाई पर पॉजिटिव असर डाल रही है.
कहानी की बात करें तो ये फिल्म एनकाउंटर्स और उनके विरोध-समर्थन के अलग-अलग विचारों को दिखाती है. जिसमें विचारों की ये लड़ाई रजनीकांत और अमिताभ बच्चन लड़ते हुए दिखे हैं.
और पढ़ें: VVKWWV Box Office Collection: 'सुहागरात की सीडी' खोने का खौफ ऐसा बढ़ा कि बढ़ गई वीकेंड में कमाई