Vettaiyan Box Office Collection Day 11: रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने 11वें दिन काटा गदर, बटोर लिए इतने करोड़
Vettaiyan Box Office Collection Day 11: 'वेट्टैयन' ने दूसरे वीकेंड में एंट्री करते ही शनिवार को फिर से रफ्तार पकड़ ली है. आज फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर ली है.
Vettaiyan Box Office Collection Day 11: साउथ एक्टर रजनीकांत और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की जोड़ी 'वेट्टैयन' में 33 साल बाद देखने को मिली. यही वजह है कि 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
आज फिल्म के रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने इन 11 दिनों में कितना कलेक्शन किया है.
'वेट्टैयन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले हफ्ते में 122.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. दूसरे हफ्ते में 9वें दिन 2.6 करोड़, 10वें दिन 4.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने वीकेंड में फिर से रफ्तार पकड़ ली है.
फिल्म के 11वें दिन के कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. रात 10:50 बजे तक फिल्म की कमाई 5 करोड़ हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 134.25 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल संभव है.
View this post on Instagram
'वेट्टैयन' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट
फिल्म जहां घरेलू बाॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के करीब पहुंच रही है, तो वहीं 10 दिनों में फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 225 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म का बजट 160 करोड़ के आसपास का है. ऐसे में साफ है कि फिल्म अपने बजट से ज्यादा निकाल चुकी है.
'वेट्टैयन' स्टारकास्ट और कहानी
टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म में रजनीकांत-अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दुग्गुबाती और पुष्पा-आवेशम जैसी फिल्मों के स्टार फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं.
फिल्म की कहानी एनकाउंटर पर बेस्ड है. जिसमें इसके सही या गलत होने के विचारों में जंग को दिखाया गया है. फिल्म रजनी स्टाइल से थोड़े अलग तरीके के ट्रीटमेंट के साथ तैयार की गई है.
और पढ़ें: इन 6 वजहों से सुपरफ्लॉप हो गई आलिया भट्ट की 'जिगरा'!