Vettaiyan Box Office Collection Day 3: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर साउथ फिल्म 'वेट्टैयन' 10 सितंबर को सिनेमाहॉल में आ चुकी है. फिल्म का बज पहले से ही था. फिल्म रिलीज होते ही पहले दिन का कलेक्शन इस बात का गवाह भी है. लोग दोनों सुपरस्टार्स की 33 साल बाद बनी जोड़ी को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक थे.
यही वजह है कि फिल्म इस साल रिलीज हुई तमिल फिल्मों में से सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर थलापति विजय की 'गोट' है जिसने पहले दिन 44 करोड़ कमाए थे. वहीं इस फिल्म ने पहले दिन 31.7 करोड़ कमाए.
'वेट्टैयन' का अब तक का कलेक्शन
सैकनिल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन 31.7 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़ कमाए. तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने रात 10:30 बजे तक 26 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 81.70 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
हिंदी भाषी दर्शकों के बीच कितने कमाए 'वेट्टैयन' ने?
फिल्म के हर दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो इसे बहुत अच्छा कहा जाएगा. हालांकि, अगर अलग-अलग भाषाओं पर फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म के कलेक्शन का ज्यादातर हिस्सा तमिल भाषी दर्शकों से ही आ रही है. फिल्म ने तमिल में पहले दिन 27.75 करोड़ और दूसरे दिन 21.45 करोड़ कमाए थे.
वहीं तेलुगु में ये कलेक्शन 3.3 करोड़ और 2.1 करोड़ रहा. कन्नड़ में दोनों दिन 5-5 लाख रुपये ही कमाए. अगर हिंदी भाषी दर्शकों के इंट्रेस्ट पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि अमिताभ के होने के बावजूद हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने फिल्म में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है. हिंदी में फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 60 लाख और दूसरे दिन 40 लाख रुपये ही कमाए. अभी तीसरे दिन का लैंग्वेज के आधार पर डेटा आना बाकी है.
'वेट्टैयन' के बारे में
'वेट्टैयन' कॉलीवुड यानी तमिल भाषा में बनी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. जिसे 'जय भीम' फेम डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल ने बनाया है. फिल्म रजनीकांत स्टाइल से थोड़ी अलग फिल्म है. अमिताभ बच्चन-रजनीकांत के बीच विचारों का टकराव फिल्म की यूएसपी है. फिल्म में फहाद फासिल में अहम रोल में दिखे हैं.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को किसने बनाया सुपरस्टार? बॉलीवुड के 'शहंशाह' के 10 अनसुने किस्से