Vettaiyan Box Office Collection Day 8: साल 1991 में आई 'हम' में दो सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी एक साथ आखिरी बार दिखी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
इस फिल्म के बाद अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शकों को पूरे 33 साल का इंतजार करना पड़ा. अब जब ये दोनों तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' में एक साथ दिखे हैं, तो फिर से धमाल मचना लाजमी था.
अमिताभ-रजनी की फिल्म 'वेट्टैयन' को रिलीज हुए आज पूरे 8 दिन हो चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है.
'वेट्टैयन' का अब तक का कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 31.7 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग ली थी और पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म के रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई के 8वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.
'वेट्टैयन' ने रात 10:20 बजे तक 3.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. और इसके टोटल कलेक्शन 122.10 करोड़ रुपये हो चुका है.
पहला दिन | 31.7 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 24 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 26.75 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | 22.3 करोड़ रुपये |
पांचवां दिन | 5.6 करोड़ रुपये |
छठवां दिन | 4.3 करोड़ रुपये |
सातवां दिन | 4.3 करोड़ रुपये |
आठवां दिन | 3.15 करोड़ रुपये |
टोटल | 122.10 करोड़ रुपये |
'वेट्टैयन' के आगे फेल हुईं 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
इस दशहरे के मौके पर रजनीकांत-अमिताभ की फिल्म के अलावा, दो बॉलीवुड फिल्में 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी रिलीज हुईं.
हालांकि, इन दोनों फिल्मों में से राजकुमार राव की 'विक्की विद्या..' ने हिट का तमगा पा लिया हैं क्योंकि फिल्म का बजट ही 20 करोड़ के आसपास था और फिल्म की आज तक की कमाई 26 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच चुकी हैं.
लेकिन वहीं, आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' मच अवेटेड फिल्मों में होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. फिल्म को करीब 90 करोड़ के बजट में बनाया गया है.
लेकिन आलिया की फिल्म इसका अपने बजट का एक चौथाई भी नहीं निकाल पाई है. तो वहीं रजनी सर की फिल्म सवा सौ करोड़ रुपये बटोरने के करीब पहुंच चुकी है.
'वेट्टैयन' ने वर्ल्डवाइड पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा
रजनी सर की फिल्म ने न सिर्फ इंडिया लेकिन दुनियाभर में फैंस को अट्रैक्ट किया है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 208 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
'वेट्टैयन' के बारे में
टीजे ज्ञानवेल ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने 'जय भीम' बनाई थी. अमिताभ, रजनी के साथ फिल्म में फहद फासिल भी अहम रोल में दिखे हैं.
इसकी कहानी अमिताभ और रजनीकांत के बीच विचारों की लड़ाई के इर्द-गिर्द बुना गया है. फिल्म को तमिल के अलावा, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है.