'खंजर में खून मेरा....', विजय देवरकोंडा के बर्थडे पर नई फिल्म SVC 59 का हुआ एलान, बेहद खौफनाक है फर्स्ट लुक
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल एक्टर की नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. धांसू पोस्ट में विजय हाथ में खंजर लिए हुए नजर आ रहे हैं.
Vijay Deverakonda New Films: विजय देवरकोंडा देश के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. साउथ इंडस्ट्री में तो एक्टर बेहद फेमस हैं ही वहीं बॉलीवुड में भी वे डेब्यू कर चुके हैं. फिलहाल एक्टर आज, 9 मई को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विजय के स्पेशल डे पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं एक्टर के फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए निर्माता दिल राजू ने विजय की अपकमिंग पैन-इंडियन प्रोजेक्ट की भी आज अनाउंसमेंट कर दी है.
विजय की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म का पोस्टर जारी
बता दें कि विजय देवरकोंडा के बर्थडे पर मेकर्स ने एक दिलचस्प पोस्टर शेयर कर उनके पैन-इंडियन प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है. विजय की इस अपकमिंग फिल्म का टेंपरेरी नाम एसवीसी 59 है. देवरकोंडा के नए प्रोजेक्ट के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक आर्टवर्क पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन के साथ लिखा, “खून में, वह उठेगा, राज करेगा और हर तरफ सामूहिक लहरों को प्रज्वलित करेगा! एसवीसी 59, देवरकोंडा का मास अवतार.”
पोस्टर में, विजय के किरदार को फायरी बैकग्राउंड के साथ हाथ में खंजर पकड़े देखा जा सकता है. इस पोस्टर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में लॉन्च किया गया है. इस प्रोजेक्ट की बाकी की कास्ट और क्रू के बारे में सारी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.
View this post on Instagram
फैंस हो रहे खुश
वहीं पोस्टर के ऑनलाइन होने के तुरंत बाद, फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाकर विजय के नए प्रोजेक्ट के बारे में अपनी खुशी जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "अनएक्सपेक्टेड" एक अन्य ने लिखा, “डबल ब्लॉकबस्टर फिल्म विजय अन्ना.”बता दें कि विजय देवरकोंडा की इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर का निर्देशन 2019 की ब्लॉकबस्टर राजा वरू रानी गारू फेम निर्देशक रवि किरण कोला ने किया है.
विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्में
विजय देवरकोंडा को आखिरी बार परसुराम पेटला के फैमिली ड्रामा ‘फैमिली स्टार’ में देखा गया था. फिल्म में विजय के साथ मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया था. हालांकि फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी खराब रही. विजय जल्द ही ‘जर्सी’ के फेमस निर्देशक गौतम नायडू तिन्नानुरी के टेंपरेरी टाइटल वाले प्रोजेक्ट VD12 में भी काम करेंगे. पहले यह अफवाह थी कि विजय फिल्म में एक जासूस का किरदार निभाएंगे, जिसे सीथारा एंटरटेनमेंट के नाम से नागा वामसी द्वारा निर्मित किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना को भी लिया गया है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में Karisma Kapoor लगीं बला की खूबसूरत, एक-एक फोटो से नजरें हटाना होगा मुश्किल