Vijay Deverakonda luxury House: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. एक्टर हैदराबाद में आलीशान घर में रहते हैं. इस घर की झलक वो फैंस को दिखाते रहते हैं. उनका घर हैदराबाद में जुबली हिल्स एरिया में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर की कीमत 15 करोड़ है. 


अंदर से ऐसा है एक्टर का घर
विजय देवरकोंडा ने अपने इस लग्जरी घर को न्यूट्रल टोन कलर जैसे ब्राउन और व्हाइट कलर से लिविंग रूम को टचअप दिया है. उन्होंने अपने घर में ग्रे कलर के सोफे लगाए हैं. साथ ही येलो और व्हाइट कलर के पर्दे मैच किए हैं. उनके घर की दीवारों पर मॉडर्न आर्ट देखने को मिल जाएगी. इसी के साथ एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के लुक की एक बड़ी से तस्वीर भी अपने घर में लगाई हुई है. उनके घर को देखकर साफ है कि एक्टर को तस्वीरें और पेंटिंग्स का काफी शौक है.


उन्होंने अपने घर को पौधों और फूलों से सजाया है. साथ ही एंटीक फर्नीचर भी उनके घर में देखने को मिल जाएगा. एक्टर के घर में एक बार भी है. साथ ही एक फिल्मों की प्रिपरेशन के लिए ओपन स्पेस भी है.










एक्टर ने अपने घर की छत को फूलों से सजाया है. उन्होंने एक बेहद खूबसूरत सा व्हाइट कलर का सोफा भी छत पर लगाया है. यहां एक्टर अपने डॉग के साथ समय बिताते हैं. दोस्तों के साथ पार्टी भी करते हैं. इसी के साथ वो अपने घर में हर फंक्शन को सेलिब्रेट करते हैं. घर में पूजा करते हुए एक्टर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. उनके घर में एक गार्डन भी है, जहां वो फैमिली के साथ शाम की चाय एंजॉय करते हैं.


एक्टर ने जब घर लिया था तो कहा था- मैंने एक मकान घर लिया है. ये मुझे डराता है. अब मम्मी को हमें सेफ फील कराना है, इसे घर बनाना है.






















वर्क फ्रंट पर एक्टर को पिछली बार फिल्म द फैमिली स्टार में देखा गया था. इस फिल्म में वो मृणाल ठाकुर के अपोजिट रोल में थे. अब वो VD12 में नजर आएंगे. एक्टर को खुशी, लाइगर, डियर कॉमरेड, टैक्सीवाला, अर्जुन रेड्डी, नोटा, गीता गोविंदम, द्वारका जैसी फिल्मों में देखा गया है.


ये भी पढ़ें- दूसरे पति निखिल पटेल संग अलग होने की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं Dalljiet Kaur, क्या है सच्चाई?