Vijay Deverakonda Video: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को करोड़ों फैंस पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी विजय के फैन पेज बने हुए हैं. विजय कहीं भी स्पॉट होते हैं तो उनकी फोटोज और वीडियो वायरल होने लगती हैं. हाल ही में एक इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि विजय अपने फैंस से डर गए. उनका एक इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर स्पीच दे रहे थे इतने में कुछ फैंस सिक्योरिटी तोड़कर भागकर स्टेज पर आग गए और उनके पैर छूने लगे. ये देखकर विजय डर गए और पीछे हट गए. विजय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में विजय ब्लू कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं. सिक्योरिटी तोड़कर जब फैंस विजय के पास भागे तो वह पीछे हटके चले गए. हालांकि फिर बीच में उनके सिक्योरिटी के लोग आगे आ गए. विजय का रिएक्शन देखकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग उनके रिएक्शन देखकर निराश तो वहीं चेतावनी दे रहे हैं कि क्रेजी फैंस से दूर रहें.
यूजर्स कर रहे हैं रिएक्शन
इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- विजय देवरकोंडा तो ऐसा डरा कि उसने एनाकोंडा देख लिया हो. वहीं दूसरे ने लिखा- विजय ये कैसा बिहेवियर है. वहीं एक ने फैन को जाहिल कह दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा जल्द ही सामंथा रुथ प्रभु के साथ खुशी में नजर आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म की शूटिंह कश्मीर और आंध्रा प्रदेश में हुई है. ये एक आर्मी ऑफिसर और कश्मीरी लड़की की लव स्टोरी है. जिसे निर्वाना ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले भी विजय और सामंथा साथ में काम कर चुके हैं. ये फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों पर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने काटा जाह्नवी कपूर का कान तो मचा Bawaal, लोग बोले- 'इसे थप्पड़ मारने चाहिए था...'