Vijay Deverakonda Reaction: विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में विजय की रुमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर कई सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जताई थी. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. अब रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर विजय देवरकोंडा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. विजय ने पोस्ट शेयर करके कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए.


विजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सरकार ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर एक्शन लिया है. विजय ने ये पोस्ट शेयर करके अपना कमेंट लिखा है.


विजय को आया गुस्सा
विजय ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- भविष्य के लिए ये बहुत जरुरी कदम है. ये किसी के साथ नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने और अपराधियों को सजा देने के लिए जल्दी ही काबिल साइबर विंग भी बननी चाहिए.



Rashmika Mandanna Video: रुमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो पर विजय देवरकोंडा ने किया रिएक्ट, कहा- 'ये किसी के साथ नहीं...'


बता दें, हाल ही में रश्मिका मंदाना का एक मॉर्फ्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. क्लिप में रश्मिका का चेहरा किसी और की वीडियो पर लगा दिया गया था. वीडियो तुरंत वायरल हो गया और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे डीपफेक बताया था. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस पर रिएक्ट किया था.


रश्मिका मंदाना ने किया था रिएक्ट


रश्मिका ने वीडियो ये शेयर करते हुए लिखा- मुझे बहुत दुख हो रहा है और मेरे वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज टैक्नोलॉजी के गलत यूज की वजह से बहुत अधिक नुकसान में है.


ये भी पढ़ें:  Ankita Lokhande देंगी जुड़वा बच्चों को जन्म! Bigg Boss 17 की इस कंटेस्टेंट ने पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस को लेकर की भविष्यवाणी