विजय देवरकोंडा ने क्यों नीलाम किया था अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड? एक्टर ने किया खुलासा
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा ने हाल में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्होंने अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड नीलाम कर दिया था. उन्होंने ये भी बताया कि इससे मिली रकम का उन्होंने क्या किया था
![विजय देवरकोंडा ने क्यों नीलाम किया था अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड? एक्टर ने किया खुलासा Vijay Deverakonda Revealed he had auctioned his first film fare award in 25 lakh rupees विजय देवरकोंडा ने क्यों नीलाम किया था अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड? एक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/8d73a336b568be5f961620689b9b6c291711960007243209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Deverakonda Auctioned his award: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर में कईं शानदार फिल्में की हैं. विजय बॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. इन सबके बीच विजय देवरकोंडा ने हाल ही में कुछ ऐसा कबूलनामा किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
विजय देवरकोंडा को अपने अवॉर्ड से नहीं कोई अटैचमेंट
दरअसल विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने बेस्ट एक्टर के अपने फिल्मफेयर पुरस्कार को भारी रकम में नीलाम किया था. उन्होंने ये भी कबूला कि उन्हें अपने पुरस्कारों से कोई लगाव नहीं है और यहां तक कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपने कुछ अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूट भी किए हैं जिनमें से एक पुरस्कार अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को देना भी शामिल है. विजय ने कहा कि जिस पुरस्कार की उन्होंने नीलामी की उससे उन्हें अच्छी खासी रकम मिली थी.
विजय ने अपने पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड को किया था नीलाम
गैलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में विजय ने खुलाया किया, "कुछ ऑफिस में होंगे, कुछ मेरी मां ने घर पर रखे होंगे. मुझे नहीं पता कि कौन सी मेरी हैं, कौन सी आनंद की हैं. कुछ मैं दे देता हूं, उनमें से एक मैंने संदीप (रेड्डी वांगा) को दे दिया. हमने फिल्मफेयर से मिले मेरे पहले बेस्ट एक्टर पुरस्कार की नीलामी की. इससे पैसे का अच्छा हिस्सा मिला, यह मेरे लिए मेरे घर में पत्थर के टुकड़े से भी अच्छी याद है." मिड-डे के मुताबिक, विजय को इस अवॉर्ड को नीलाम करने के बदले 25 लाख रुपये की रकम मिली थी.
नीलामी से मिले पैसों का विजय ने क्या किया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय ने साल 2018 में अपने पहले फिल्म फेयर अवॉर्ड की नीलामी की थी और 25 लाख रुपये की राशि प्राप्त की थी. इस पैसे को उन्होंने दान में दे दिया था. पुरस्कार की नीलामी 5 लाख रुपये में की जा रही थी, लेकिन डिवी लैब्स ने कथित तौर पर उन्हें चार गुना राशि ऑफर की थी और ये भी ऑफर दिया था कि वे ट्रॉफी अपने पास रखें. हालांकि, विजय ने मना कर दिया और पुरस्कार दे दिया था. इससे मिले पैसे को विजय ने मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में दान कर दिया था.
विजय देवरकोंडा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा अब जल्द ही परसुराम पेटला की ‘फैमिली स्टार’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वे मृणाल ठाकुर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में अभिनय, वासुकी और रवि बाबू जैसे कलाकार भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगें. ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज़ होगी. फिलहाल विजय ‘फैमिली स्टार’ के प्रमोशन में बिदी हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. एक्टर ने ट्रेलर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए और लिखा था, “इस गर्मी में, केवल एक सप्ताह में - जश्न मनाएं, हंसें, खुश हों, फिर से जिएं और सिनेमाघरों में अच्छा समय बिताएं.''
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)