Vijay Deverakonda-Samantha Ruth Prabhu film Khushi: साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार का जिक्र किया जाए तो उसमें एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम जरूर शामिल होगा. अब फैंस को इन दोनों की सुपरस्टार की जोड़ी फिल्म खुशी (Khushi) में नजर आएंगी. गुरुवार को समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म 'खुशी' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. साथ ही फिल्म खुशी की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है. 


विजय और समांथा की 'खुशी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज


गुरुवार 4 मई को साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'खुशी' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस लेटेस्ट पोस्टर में समांथा रुथ प्रभु के साथ एक्टर विजय देवरकोंडा कोजी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 'खुशी' के इस लेटेस्ट फर्स्ट लुक पोस्टर से ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि


ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें विजय देवरकोंडा समांथा रुथ प्रभु के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे. पोस्टर पर फिल्म खुशी की रिलीज डेट भी लिखी है. मालूम हो कि 1 सितंबर 2023 को समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर 'खुशी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 






'खुशी' से दोनों सुपरस्टार को काफी उम्मीदें


दरअसल, फिल्म 'खुशी' (Khushi) समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा के लिए कई मायने में खास है. इस फिल्म से इन दोनों सुपरस्टार को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, क्योंकि विजय और समांथा की पिछले फिल्में सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं.


फिर चाहें वो समांथा रुथ प्रभु की हाल ही में रिलीज हुई 'शाकुंतलम' हो या फिर बीते साल रिलीज हुई विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) क्यों न हो. ऐसे में फिल्म 'खुशी' के जरिए विजय और समांथा अपने शानदार कमबैक की आस लगाए रहेंगे. 


यह भी पढ़ें- जिया खान केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक लगाई अरदास